Breaking News

वोट बैंक की राजनीति समाज को दीमक की तरह खा रही - पीएम मोदी

NE18-भोपाल - महागठबंधन वोट बैंक की राजनीति अगले पिछले का भेद और तीन तलाक जैसे मुद्दे पर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस बोझ बन गई है, कांग्रेस पार्टी ने सत्ता के साथ संतुलन ही खो दिया है जंबूरी मैदान में महाकुंभ को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने उक्त बातें कहीं मोदी ने कहा कि विकास पर देश के बजाय मुझे गाली देने और कीचड़ उछालने में लगी हुई है कांग्रेस लेकिन जितना कीचड़ उछालेगी कमल उतना ही खिलेगा प्रधानमंत्री ने कहा कि वोट बैंक की राजनीति समाज को दीमक की तरह खा रही है।

     भोपाल के जंबूरी मैदान में कार्यकर्ता महाकुंभ को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कार्यकर्ताओं में उत्साह फूका और चुनाव के लिए कमर कसने के टिप्स दिए, प्रधानमंत्री ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और मध्यप्रदेश के भाजपा संगठन की जमकर तारीफ की कार्यक्रम के दौरान मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई, कुशाभाऊ ठाकरे, और राजमाता सिंधिया को भी याद किया और उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए, राकेश सिंह एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी सभा को संबोधित किया प्रधानमंत्री मोदी ने कार्यकर्ताओं में उत्साह का संचार करने के लिए कहा कि कार्यकर्ता मेरा बूथ सबसे मजबूत इस पर ही फोकस करें, उन्होंने कहा कि हम धन बल से नहीं जनबल से चुनाव जीतना चाहते हैं, उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के पास समर्पित कार्यकर्ता की फौज है जो चाहे आंधी आए तूफान आए जातिवाद हो नोटों का ढेर लगा हो लेकिन मेरे बूथ का भाजपा कार्यकर्ता झंडे को झुकने नहीं देखा।
     उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस मध्यप्रदेश का भला चाहती तो भाजपा की तरह कार्य कर सकती थी कांग्रेस अहंकार में डूबी हुई पार्टी है कांग्रेस का मानना है कोई चाय वाला, शिवराज, योगी, प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री नहीं बन सकता, कोई खानदानी ही बन सकता है सत्ता खोने के बाद कांग्रेस ने संतुलन ही खो दिया है।
     प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस का नाम लिए बगैर उस पर वोट बैंक की राजनीति और समाज को तोड़ने का आरोप लगाते हुए कहा कि वोट बैंक की राजनीति समाज को दीमक की तरह खा रही हैं उससे देश को मुक्त कराना भाजपा की विशेष जिम्मेदारी है, उन्होंने कहा कि अगड़े पिछले का भेद देश का भला नहीं कर सकता।

कार्यकर्ता महाकुंभ में प्रधानमंत्री के आने से पहले भाजपा के कई नेताओं ने भी अपनी बात रखी ,पूर्व केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने अपने पूरे भाषण के दौरान आदिवासियों और दलितों की बात करते हुए कहा कि आदिवासियों को उनके अधिकार सबसे पहले पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की सरकार ने दिए थे। नंदकुमार सिंह चौहान ने मोदी सरकार एवं प्रदेश की शिवराज सरकार द्वारा किसानों के लिए किए गए कामों को गिनाया, उन्होंने कहा कि यह सरकार किसानों के लिए जो योजनाएं लाई है वह कोई और नहीं कर सकता, इनके अलावा केंद्रीय सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्री थावरचंद गहलोत, केंद्रीय मंत्री उमा भारती, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय, राष्ट्रीय संगठन महामंत्री रामलाल, प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह सहित कई दिग्गज नेताओं ने अपने विचार रखे। 

कोई टिप्पणी नहीं