Breaking News

नरसिंहपुर में गरजे कमलनाथ बीजेपी पर लगाए गंभीर आरोप

 बीजेपी का जाना तय, बनेगी कांग्रेस की सरकारकमलनाथ 
नरसिंहपुर- प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने आज नरसिंहपुर में जनसभा को संबोधित किया प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा नरसिंहपुर से उनका गहरा नाता रहा है युवावस्था में कई बार नरसिंहपुर आए, उन्होंने कहा कि प्रदेश में यदि कांग्रेस की सरकार बनती है तो किसानों के कर्ज माफ किए जाएंगे युवाओं को रोजगार के अवसर और महिला सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाएगा, उन्होंने कहा कि प्रदेश में सरकार बनने पर नरसिंहपुर जिले के विकास में हर संभव मदद की जाएगी, उन्होंने भाजपा सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि कमलनाथ की चक्की चलती तो धीमी है मगर बारीक पीसती है आने वाले चुनाव में यह देखने को भी मिलेगा, उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की जन आशीर्वाद यात्रा पर सवाल उठाते हुए कहा कि यदि उन्होंने सच्चे मन से काम किया होता तो जनता जनार्दन स्वयं आशीर्वाद देती उन्हें इस तरह आशीर्वाद यात्रा निकालने की आवश्यकता नहीं पड़ती, कमलनाथ ने कहा कि प्रदेश का अन्नदाता किसान, बेरोजगार युवा, महिलाएं, बालिकाएं, अनेक समस्याओं से जूझ रहे हैं प्रदेश के किसान आत्महत्या करने जैसे अप्रिय निर्णय लेने को मजबूर है,तो दूसरी ओर प्रदेश का युवा रोजगार ना मिलने के कारण निराश है, जबकि महिलाएं और बालिकाएं अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रही हैं,
कृषि उपज मंडी समिति परिसर में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कमलनाथ ने कहा कि किसान को उनकी उपज का वाजिब दाम नहीं मिल रहा है, पूर्व केंद्रीय मंत्री कमलनाथ ने किसानों की अनेक समस्याओं को उठाते हुए कहा कि प्रदेश में पिछले 15 वर्षों में बेरोजगारी बढ़ी है, लाखों युवा बेरोजगार है प्रदेश का पढ़ा-लिखा युवा ईमानदारी से कार्य करना चाहता है परंतु अफसोस की बात है कि उसके हाथों में काम नहीं है, प्रदेश के मुख्यमंत्री प्रतिवर्ष उद्योगपतियों का सम्मेलन कर करोड़ों में निवेश का दावा करते हैं परंतु वास्तविकता यह है कि नए उद्योग लगाना तो दूर कई औद्योगिक इकाइयां बंद हो रही है वहीं दूसरी ओर भाजपा सरकार विज्ञापनों में करोड़ों रुपए खर्च कर झूठी वाहवाही लूट रही है, कमलनाथ ने भाजपा नेताओं पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा नेताओं के संरक्षण में अवैध रेत का उत्खनन धड़ल्ले से चल रहा है रेत माफिया नर्मदा नदी का सीना छलनी कर रहे हैं और प्रदेश सरकार धृतराष्ट्र बनी हुई है,
      पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी ने कहा कि प्रदेश के हर वर्ग के लोग भाजपा से त्रश्त है उन्होंने कहा कि भाजपा ने किसानो का कर्जा माफ एवं 2  करोड़ युवाओं को प्रतिवर्ष रोजगार देने की बात कही थी साथ ही स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट को लागू करने का वादा किया था परंतु प्रदेश और देश की सरकार वादों को भूल गई और उन्हें आज तक पूरा नहीं किया पचौरी ने कहा कि इतिहास में पहली बार किसान इतना प्रताड़ित हुआ है, उन्होंने कहा कि गन्ना किसानों का भुगतान अभी तक नहीं हो पाया है पचौरी ने कहा कि यही कारण है कि भाजपा का जाना तय है और प्रदेश में कमलनाथ के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बनना तय है और जिले की चारों सीटें भी कांग्रेस ही जीतेगी,
राज्यसभा सांसद  एडवोकेट विवेक तंखा ने अपने उद्बोधन में कहां की जिले के जनप्रतिनिधि ही रेत उत्खनन और शराब जैसे कारोबार में लिप्त हैं उन्हें जनप्रतिनिधि नहीं कहा जा सकता उन्होंने कहा कि हमें तय करना होगा कि हमें अपना जिला कैसा बनाना है हमारे जिले मैं गुंडों बदमाशों और माफ़ियाओ के लिए कोई जगह नहीं होना चाहिए, उन्होंने कहा कि कमलनाथ विकास में यकीन रखते हैं और उनका गृह जिला छिंदवाड़ा इसका प्रमाण है,
     इस अवसर पर पूर्व सांसद रामेश्वर नीखरा पूर्व ऊर्जा मंत्री एनपी प्रजापति, पूर्व विधायक सुनील जायसवाल, जबलपुर विधायक तरुण भनोट, आदि ने सभा को संबोधित किया वक्ताओं ने भारतीय जनता पार्टी सरकार पर अनेक आरोप लगाए और कहा कि कमलनाथ विकास प्रिय और लोगों को जोड़ने वाले नेता हैं

इस अवसर पर कई कांग्रेसी नेता उपस्थित रहे जिनमें प्रमुख जिला कांग्रेस अध्यक्ष मैथिलीशरण तिवारी, जिला कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष लाखन सिंह पटेल, पूर्व विधायक विनय दुबे, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष देवेंद्र पटेल, वरिष्ठ नेता मनोहर साहू, इंजीनियर रूद्रेश तिवारी, नरसिंहपुर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष नरेंद्र राजपूत, वरिष्ठ पार्षद बबलू कहार, किसान नेता नारायण महोबिया, उमरिया सरपंच घनश्याम यादव, पूर्व जिला पंचायत सदस्य मधु पालीवाल, पूर्व विधायक साधना स्थापक, पूर्व विधायक दीनदयाल ढिमोले, सुरेश राय, विश्वनाथ सिंह पटेल, मुलायम भैया, दिनेश कौरव, प्रदीप रघुवंशी, करेली नगर पालिका अध्यक्ष राजेंद्र रघुवंशी, नरसिंहपुर जिला ग्रामीण अध्यक्ष भूपेश शर्मा, करेली ब्लॉक अध्यक्ष प्रकाश भाटिया, गाडरवारा नगर पालिका अध्यक्ष अनीता जायसवाल, शोभा सिंह, अंकुश साहू, अर्चना राय, सुरेंद्र राय के अलावा बड़ी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता पदाधिकारी और किसान मौजूद थे

कोई टिप्पणी नहीं