Breaking News

 भारी बारिश के कारण गोटेगांव- नरसिंहपुर, गोटेगांव- झोतेश्वर मार्ग बंद

कमती इमलिया उमर नदी का पुल 
गोटेगांव रेलवे पल के पास  नजारा 
गोटेगांव- नरसिंहपुर जबलपुर को जोड़ने वाले मार्ग पर गोटेगांव के नजदीक कमती इमलिया गांव के मध्य से बहने वाली उमर नदी उफान पर है उक्त नदी पर बने पुल के ऊपर से पानी बह रहा है सोमवार रात प्रारंभ हुई तेज बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है सोमवार देर रात से प्रारंभ हुई बारिश अब तक थमने का नाम नहीं ले रही है नदी नाले उफान पर हैं लोगों के घरों में पानी भर गया है गोटेगांव से नरसिंहपुर मार्ग पर उमर नदी के पुल पर पानी आ जाने से नरसिंहपुर से गोटेगांव का संपर्क टूट गया है वही गोटेगांव झोतेश्वर मार्ग पर रेलवे पुल के नीचे नाले का पानी लोगों के घरों तक पहुंच गया है नाले के आसपास रहने वाले रहवासियों के मकान में तीन से चार फीट तक पानी भर गया है लोगों के घरों का सामान पानी में तैर रहा है जिसे बचाने लोग जद्दोजहद कर रहे हैं सड़कों पर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें देखी जा सकती हैं नरसिंहपुर से गोटेगांव जबलपुर गोटेगांव से ज्योतिश्वर जाने वाले मार्गों पर आवागमन अवरुद्ध हो जाने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है त्योहारों का सीजन होने के कारण वाहनों में भारी भीड़ देखी जा रही है लेकिन मार्ग अवरुद्ध होने के कारण लोग अपने गंतव्य तक नहीं पहुंच पा रहे हैं
   
 वही मौसम के हाल को देखते हुए अगले कुछ घंटों तक बारिश के थमने के कोई आसार दिखाई नहीं दे रहे हैं जिससे नदी नालों में और उफान आने की संभावना है  जिससे आने वाले घंटों में लोगों को और परेशानी हो सकती है मौसम वैज्ञानिकों की माने तो अगले 24 घंटे इसी तरह बारिश होने के आसार हैं लोगों को सलाह दी जाती है कि वह अपने घर में ही रहें और सफर के लिए रेल मार्ग का ही उपयोग करें। 

कोई टिप्पणी नहीं