Breaking News

अधिकांश ग्रामों के मुक्तिधाम बदहाल, नहीं है समुचित व्यवस्थाएं


नरसिंहपुर/गोटेगांव:- (मोहन सिंह राजपूत)- गोटेगांव विकासखंड के अंतर्गत शासन की योजना के अनुसार अधिकांश ग्राम पंचायतों में अंतिम संस्कार करने के लिए शासकीय भूमि पर मुक्तिधामों का निर्माण किया गया है। इन स्थलों पर शासन ने समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए थे। इसके बाद भी अधिकांश ग्राम पंचायतों के द्वारा निर्मित किए गए मुक्तिधाम स्थल पर समुचित व्यवस्था नहीं की गई है। अधिकांश पंचायतों में मौजूद शातिधामों की हालत पूरी तरह से बदहाल हो रही है। इन मुक्तिधाम पर आने वाले लोगों को बैठने की व्यवस्था भी नहीं की गई है। आने जाने के लिए मार्ग का निर्माण नहीं किया गया है और ना ही पेयजल की कोई व्यवस्था की गई है। पंचायत ने सिर्फ मुक्तिधाम का निर्माण करके उसको अपने हाल पर छोड़ दिया है। जिसके कारण मुक्तिधाम के स्थल पर बड़ी बड़ी झाडियां ऊग गई हैं। वहीं यहां पर आने वाले लोगों के लिए किसी प्रकार की कोई व्यवस्था पंचायत के द्वारा नहीं की गई है। ग्रामवासियों के हित में इस और जिम्मेदार जनप्रतिनिधि ध्यान आकर्षित कर उचित कदम उठाने कि आवश्यकता है।

कोई टिप्पणी नहीं