टीन शेड का विधायक ने किया लोकार्पण, सामाजिक एवं सार्वजनिक कार्यों में होगी सुबिधा
नरसिंहपुर/गोटेगांव:- (मोहन सिंह राजपूत)- गोटेगांव विधानसभा क्षेत्र के ग्राम चांदनखेड़ा में विधायक निधि से निर्मित टीन शेड का लोकार्पण गोटेगांव विधायक महेंद्र नागेश ने किया। इस अवसर पर पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता विशालसिंह पटेल, जितेंद्र राजपूत, सरपंच बहादुर पटेल सहित ग्रामीणजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
*सामाजिक व सार्वजनिक कार्यों के लिए होगा उपयोगी*
विधायक महेंद्र नागेश ने कहा कि यह टीन शेड ग्रामवासियों के सामाजिक एवं सार्वजनिक कार्यों के लिए अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगा। उन्होंने ग्रामीणों को विकास कार्यों में सहभागिता के लिए प्रेरित किया और क्षेत्र के सर्वांगीण विकास का आश्वासन दिया। ग्रामवासियों ने विधायक का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस निर्माण से गांव में सामाजिक कार्यक्रमों के आयोजन में सुविधा होगी।

कोई टिप्पणी नहीं