जिला स्वास्थ्य अधिकारी ने किया शासकीय अस्पताल का निरीक्षण, व्यवस्थाएं सुधारने दिए निर्देश
नरसिंहपुर/गोटेगांव:-(मोहन सिंह राजपूत)- मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनीष कुमार मिश्रा ने शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोटेगांव का औचक निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लिया और पाई गई कमियों पर नाराजगी व्यक्त की, सीएमएचओ ने स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के उद्देश्य से अस्पताल के बीएमओ डॉ एस एस धुर्वे, डॉ. इंदल सिंह दंडोतिया, और कर्मचारियों को महिला नसबंदी शिविर आयोजित करने की निर्देश दिए, उन्होंने यह सुनिश्चित करने को कहा कि शिविर के आयोजन में सभी आवश्य व्यवस्थाएं दुरुस्त हो ताकि अधिक से अधिक महिलाएं परिवार नियोजन कार्यक्रम का लाभ उठा सके, और उन्हें किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो।
निरीक्षण के दौरान मुख्य रूप से निम्नलिखित बिंदुओं पर जोर दिया गया- अस्पताल में साफ सफाई की उचित व्यवस्था सुनिश्चित करना, मरीज को मुफ्त दवाइयां उपलब्ध कराना, चिकित्सको और कर्मचारियों की उपस्थिति और उनके बेहतर व्यवहार पर ध्यान देना, जल्द से जल्द महिला नसबंदी शिविर का आयोजन कर लक्ष्य पूरा करना, अस्पताल की व्यवस्थाओं में सुधार लाने और परिवार नियोजन कार्यक्रमों को गति देने के प्रयास पर जोर दिया, इस मौके पर समस्त अधिकारी कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं