युवक से बात करने माँगा मोबाइल, कॉल नहीं लगने पर तोड़ा मोबाइल शिकायत दर्ज
नरसिंहपुर/गोटेगांव:-(मोहन सिंह राजपूत)- गोटेगाँव थाना में रितिक साहू नामक युवक ने शिकायत दर्ज कराने पहुंचा, जिसमें उल्लेखित कर बताया है कि विगत दिवस वह धूमा से लौट रहा था, और रास्ते में करीब रात 12:00 बजे राजपूत ढाबा पर खाना खाने के लिए रुका था, इस दौरान वहाँ पर गोंहचर निवासी विपिन नाम का लड़का आया, उसने बहुत ज्यादा शराब पी रखी थी काफी नशे में था, उसने मेरा मोबाइल मांगा और बोलने लगा कि मुझे कॉल करना है मेरे मोबाइल में रिचार्ज नहीं है, तो मैंने उसे बात करने के लिए मोबाइल दें दिया, उसने किसी को फोन लगाया जिसने फोन नहीं उठाया, तो इसने मेरा मोबाइल सड़क पर फेंक दिया, जिससे मेरा मोबाइल टूट गया, तो मैंने उसको बोला भाई तुमने ऐसा क्यों किया तो वह नशे में बोलता है कि आपका मोबाइल हम एक दो दिन में सुधरवा देंगे, और मैंने उसको फिर दो दिन बाद कॉल किया तो इसने बोला भाई एक तारीख को पेमेंट आएगी तो सुधरवा दूंगा, इसकी मेरे पास रिकॉर्डिंग है जिसमें उनके पिता ने भी बोला था की आपका मोबाइल सुधारवा देंगे, लेकिन अब वह कॉल नहीं उठा रहा है साथ ही मोबाइल सुधरवाने के लिए आना कानी कर रहा है, शिकायत में प्रार्थी ने उचित कार्यवाही करने की मांग की है।

कोई टिप्पणी नहीं