Breaking News

गाँव के दामाद ने ही दिया चोरी कि घटना को अंजाम, ट्रेक्टर चोरी के आरोप में पुलिस ने किया गिरफ्तार


ट्रेक्टर चोर को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में किया पेश
नरसिंहपुर/गोटेगांव:- (मोहन सिंह राजपूत)-गोटेगांव के मुंगवानी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम गोरखपुर में एक युवक द्वारा ट्रैक्टर वाहन चोरी करने की वारदात को अंजाम देने का मामला सामने आया है। दरअसल आरोपी युवक गाँव का ही दामाद है जो ग्राम गोरखपुर में ही निवास करता है। शिकायत मिलने पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किए जाने की कार्रवाई की है।
मुंगवानी पुलिस ने बताया कि गांव के चिरौंजी लाल पाटकार द्वारा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई गई कि उनका ट्रैक्टर वाहन चोरी किसी के द्वारा चोरी कर लिया गया है। जिसपर पुलिस ने गहानता से जाँच करते हुए ग्रामीणों एवं गुप्त सूत्रों से जानकारी जुटाई गई, जिसके आधार परट्रेक्टर चुराने के आरोप में आरोपी जगदीश परतेती को गिरफ्तार कर  लिया गया, और आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, इस दौरान बताया गया है कि आरोपी युवक हर्रई थाना क्षेत्र के ग्राम सिंगोड़ी का निवासी है, जो गोरखपुर गांव के एक परिवार का दामाद है, ओर वह गोरखपुर ग्राम में ही रहता है।

कोई टिप्पणी नहीं