गोशाला के टीन चुरा कर ले गया ग्रामीण, सरपंच ने पुलिस चौकी में दर्ज कराई शिकायत
नरसिंहपुर/गोटेगांव:-(मोहन सिंह राजपूत)- गोटेगांव ब्लॉक की ग्राम पंचायत बुढ़ैना में शासन कि योजना के अंतर्गत गोशाला का निर्माण कार्य करवाया गया है। इस गोशाला को चालू करने में बिजली और पेयजल की समस्याएं आने से अभी तक उसका पंजीयन का कार्य भोपाल स्तर से नहीं हो सका है। जिससे गोशाला में गायों को प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। वहीं गोशाला में लगी सामग्री की चोरी होने लगी है। मामले में सरपंच की ओर से एक आवेदन झौंतेश्वर चौकी में दिया गया है। जिसमें टीन चोरी होने की बात कही गई है।
गौशाला बुढ़ैना गांव में पंचायत के अंतिम छोर में मौजूद है, जहां पर लोगों का आना जाना कम ही होता है, यहां पर आस पास किसानों के खेत ही मौजूद है जो वहां पर खेती किसानी के कार्य से जाते हैं। ग्राम पंचायत के सरपंच ने पुलिस चौकी झौंतेश्वर में आवेदन दिया है कि यहां की गोशाला के टीनों को चुरा कर गांव का ही एक ग्रामीण ले गया है। जो उन टीनों को अपने घर पर रखे हुए है। जिसकी जानकारी मिलने पर उससे टीन वापस करने के लिए कहा गया। मगर वह गोशाला से चोरी किए गए टीनो को नहीं दे रहा है। सरपंच के अनुसार गोशाला के टीन के अलावा अन्य सामान भी चोरी गया है। ग्राम पंचायत बुढै़ना ने अपने आवेदन में गोशाला में हुई चोरी की जांच कर एफआइआर दर्ज करने की गुहार लगाई है। वहीं इस गोशाला को चालू करने की दिशा में जल्द ही बिजली और पानी की व्यवस्था करने कि मांग कि हैं, ताकि गौशाला में गौवंश रह सकें, गौशाला के चालू हो जाने से जहां एक और गौवंश को तो लाभ होगा ही चोरी जैसी घटनाओं पर भी लगाम लगेगी।
कोई टिप्पणी नहीं