पक्की सड़क नहीं होने से घायल को डेढ़ किलोमीटर खाट पर लिटाकर एम्बुलेंस तक लेकर पहुंचे ग्रामीण
नरसिंहपुर/गोटेगांव:- (मोहन सिंह राजपूत)- गोटेगाँव जनपद के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत पिपरिया मवई मे पक्की सड़क नहीं होने से ग्रामीणों कों काफी समस्याओ का सामना करना पड़ रहा है। विगत दिवस ग्रामपंचायत पिपरिया में एक किसान का ट्रेक्टर पलट गया, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं, जिसे स्वास्थ्य केंद्र ले जाने के लिए 108 एम्बुलेंस बुलाई गई, लेकिन गाँव तक सड़क नहीं होने के कारण एम्बुलेंस घायल के घर तक नहीं पहुंच सकी, जिस कारण घायल को खाट पर लिटाकर बिछुआ गाँव से पिपरिया तक लगभग डेढ़ किलोमीटर पैदल लाना पड़ा, जहां से उसे एम्बुलेंस से स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया।
ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम मवई पिपरिया से बिछुआ तक मुख्यमंत्री किसान सड़क योजना के अंतर्गत सड़क निर्माण कि स्वीकृति हुई थी, पर कुछ दबंग लोगो ने सड़क नहीं बनने दी, ग्राम पंचायत पिपरिया के कुछ परिवार ग्राम पिपरिया से लगभग डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर बिछुआ ग्राम में निवासरत है, जो मानवीय जरूरतों की सुविधाओं से आज भी महरूम हैं।
ग्रामीणों का कहना है यह कोई एक बार की कहानी नही है, बल्कि जब भी ग्राम बिछुआ मे किसी की तबियत ख़राब हो जाती है तो ऐसे ही लाना ले जाना पड़ता है, जनप्रतिनिधियों को कई बार इस समस्या से अवगत कराया लेकिन किसी ने ध्यान नही दिया।
ग्रामीण क्षेत्रों कों तहसील मुख्यालय से जोड़ने हेतु शासन द्वारा ग्राम सड़क योजना प्रारम्भ कि गई थी जिससे लोगों को नगरों तक पहुंचने में आसानी हो, लेकिन देखा जा सकता हैं की बिछुआ ग्राम के लोग आज भी पक्की सड़क बनने का इंतजार कर रहे हैं, ग्रामीण मुख्यमंत्री किसान सड़क योजना से सीसी सड़क बनाने की मांग कर रहे है।


कोई टिप्पणी नहीं