तेन्दूखेड़ा- खाली घर में चोरों ने किया हाथ साफ, सोना चांदी व नकदी किये पार
नरसिंहपुर जिले के तेंदूखेडा नगर के वार्ड क्रमांक 6_7 के अन्तर्गत ज्ञानोदय स्कूल के समीप डोला मार्ग पर अशोक पटेल के मकान में अज्ञात चोर सोने के जेबरात तथा दस हजार नगद चुरा कर ले गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 6 तोला सोने के जेबरात तथा 39 तोला चांदी के जेबरात चुरा कर ले गए।
जिस समय यह घटना घटी उस समय घर में कोई नहीं था।
अशोक पटेल छुट्टी के दौरान अपने बच्चों को लेकर ग्राम बूढा गये हुए थे। जब लौटकर वापस आये तो दरवाजे के ताले टूटे मिले, और घर का कीमती सामान गायब था, घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था,जिसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी , पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कोई टिप्पणी नहीं