खाद के लिए लगी लम्बी लाइन, आक्रोषित किसानों ने किया चक्का जाम
नरसिंहपुर/गोटेगांव:- (मोहन सिंह राजपूत)- विगत दिवस गोटेगाँव के कुहड़ाखेड़ा स्थित शासकीय वेयर हाउस से किसानों को खाद नहीं मिलने के कारण आक्रोशित किसान सड़क पर आकर बैठ गए और चक्काजाम करते हुए खाद दिलाने की मांग करने लगे। वर्तमान समय में खेतों में बोवनी का समय आ गया है किसानों का कहना है कि यदि किसानों को खाद नहीं मिलेगा तो वह रवि की फसल की बोवनी कैसे करेगें। मौके पर पहुंचे नगरीय अधिकारी कर्मचारी और पुलिस प्रशासन ने हंगामा कर रहे कृषकों को शालीनता के साथ समझाया और चक्का जाम खुलवाया वहीं किसानों को आश्वासन दिया कि जल्द ही सभी किसानों को व्यवस्थित तरीके से और पर्याप्त खाद्य उपलब्ध कराया जाएगा, इस मौके पर बड़ी संख्या में कृषक बंधु उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं