Breaking News

राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन के राष्ट्रीय संगठन मंत्री का स्थानीय साहू समाज ने किया भव्य स्वागत


नरसिंहपुर/गोटेगांव:- (मोहन सिंह राजपूत)- विगत दिवस राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन के राष्ट्रीय संगठन मंत्री गिरीश साहू छिंदवाड़ा एवं मनीष साहू बंडोल का गोटेगाँव आगमन हुआ, जहां स्थानीय साहू समाज उत्थान मंडल ने फूल माला साल श्रीफल तिलक रोरी से समाज के वरिष्ठ जनोद्वारा स्वागत किया गया, एवं समाज को संगठित करने समाज में व्याप्त कुरीतियां जैसे अनेक विषयों पर चर्चा की गई। इस अवसर पर गिरीश साहू ने कहां की तेली साहू महासंगठन को जिला के अंतिम छोर के व्यक्ति को जिले में जोड़ने एवं वर्तमान समय में विवाह में युवाओं एवं युवतियां एवं समय का अभाव के कारण विवाह जोड़ने में परेशानी आ रही है उसके लिए परिचय पत्रिका उपकार में बायोडाटा देने के लिए कहा गया है, गोटेगांव में अध्यक्ष भगवानदास साहू से संपर्क किया जा सकता है वैवाहिक पत्रिका आगामी दिसंबर में प्रकाशित होगी अंत में जिला अध्यक्ष बी डी साहू द्वारा आभार प्रकट किया गया i इस अवसर पर जिला अध्यक्ष भगवान दास बीडी साहू सेवानिवृत्ति तहसील अध्यक्ष ग्रामीण त्रिभुवन साहू ओम प्रकाश साहू प्रदीप साहू पवन साहू खेमलाल साहू आशीष साहू मीडिया प्रभारी गुलाब साहू शिक्षक घनश्याम साहू सहित अन्य स्वजातीय बंधु उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं