गोटेगांव तहसील प्रेस क्लब की अहम बैठक सम्पन्न, नवीन कार्यकारिणी के गठन पर हुई चर्चा
नरसिंहपुर/गोटेगांव:-10 जुलाई 2023 (मोहन सिंह राजपूत)- पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस परिसर में, गोटेगांव तहसील के सभी पत्रकार साथियों ने एक बैठक आयोजित की, बैठक में तहसील प्रेस क्लब के गठन के संबंध में चर्चा की गई।
ज्ञातव्य हो कि गोटेगांव में पत्रकारों का कोई संगठन वर्तमान में कार्यरत नहीं है, तीन चार बर्ष पूर्व तहसील प्रेस क्लब का गठन किया गया था, लेकिन क्लब की कार्यकारिणी का गठन नहीं हो सका था, जिसको लेकर तहसील के सभी पत्रकार प्रयासरत थे, उसी संबंध में रविवार को स्थानीय पीडब्ल्यूडी रेस्टहाउस में एक बैठक आयोजित की गई, बैठक में सभी पत्रकार साथियों ने प्रेस क्लब के गठन की आवश्यकता पर अपनी सहमति जताई।
तहसील प्रेस क्लब गोटेगांव की कार्यकारिणी के गठन को लेकर सभी पत्रकार साथियों ने अपने विचार व्यक्त किये, सभी पत्रकारों ने प्रेस क्लब के गठन और क्लब को सुचारू रूप से चलाने की प्रतिबद्धता दोहराई, सभी साथियों ने प्रेस क्लब की समय समय पर बैठकें आयोजित करने पर जोर दिया।
पत्रकार साथियों ने स्थानीय पत्रकारों के हितों को ध्यान में रखते हुए कहा कि तहसील क्षेत्र में बाहरी पत्रकारों को हस्तक्षेप नहीं करने दिया जाएगा, कोई भी बाहरी पत्रकार यहां आकर हस्तक्षेप करता है तो उसका बहिस्कार किया जाएगा।
बैठक में प्रेस क्लब के सभी पदाधिकारियों ने प्रेस क्लब द्वारा निर्धारित नियमों का पालन करने का संकल्प लिया, निर्णय लिया गया कि यदि कोई भी सदस्य या पदाधिकारी प्रेस क्लब के नियमों का उल्लंघन करता हैं, तो क्लब द्वारा अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी, निर्णय लिया गया कि जल्दी ही आगामी दिनों में बैठक कर कार्यकारिणी गठित की जाएगी।
बैठक में बी डी सोनी, केसरी नामदेव, शरद नेमा, नीरज सराफ, भीकमचंद जैन, लोकेश गुप्ता, दीपक सोनी, मोहन सिंह राजपूत, पी डी साहू, अनिल जैन, राहुल खेमरिया, सीताराम रजक, आशीष साहू, राहुल पाटकर, मनीष मिश्रा, पवन मिश्रा, दीपक साहू, मनीष पटेल, अरविंद दुबे, आशीष अग्रवाल, सत्यम नेमा, विवेक सराठे, अजीत इंदोलिया, गोविंद यादव, मनोज यादव आदि मौजूद रहे।
#news, #express, #18, #newsexpress18,#pressclube, #gotegaon
कोई टिप्पणी नहीं