डॉ.रणजीत दत्त बाल सभागृह एवं नर्सरी स्मार्ट क्लासेस का हुआ विधिवत शुभारंभ
नरसिंहपुर/गोटेगांव:-10 जुलाई 2023 (मोहन सिंह राजपूत)- गोटेगांव के ख्याति प्राप्त डॉक्टर रहे, रणजीत दत्त की स्मृति में डॉक्टर रणजीत दत्त बाल सभागृह एवं नर्सरी स्मार्ट क्लासेस का विधिवत शुभारंभ हुआ।
शिशु बाल मंदिर गोटेगांव में आयोजित कार्यक्रम में नरसिंहपुर विधायक जालम सिंह पटेल एवं नंदिता डॉक्टर गौतम भद्र द्वारा डॉक्टर रणजीत दत्त बाल सभागृह एवं नर्सरी स्मार्ट क्लासेस का शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर डॉक्टर गौतम भद्र, सिंघई अनिल जैन, बाल शिक्षा समिति अध्यक्ष सिंघई पंकज कुमार जैन, सचिव बी डी सोनी, सह सचिव एवं व्यवस्थापक आनंद अग्रवाल, कोषाध्यक्ष शिवाजीत ताम्रकार, उपाध्यक्ष शक्ति सिंह राजपूत, अजीत खरया, संजय जैन, रमेश चंद सहित अन्य सदस्य एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
आयोजन में प्रभारी कमलेश नामदेव के मार्गदर्शन में सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम, उद्बबोधन एवं अन्य प्रस्तुतियां दी।
सुपरवाइजर दीपक कुशवाहा, प्राचार्य शिव शंकर पाठक, संदीप जैन, संदीप वर्मा एवं सभी शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहे, कार्यक्रम का आभार सचिव बी डी सोनी ने किया।
कोई टिप्पणी नहीं