सिविल कोर्ट गोटेगांव में नेत्र जांच एवं रक्तदान शिविर आयोजित,120 नेत्र रोगियों ने कराई जांच
नरसिंहपुर/गोटेगांव:- 27 जुलाई 2023 (मोहन सिंह राजपूत)- गोटेगांव सिविल कोर्ट में नेत्र जांच एवं रक्तदान शिविर आयोजित किया गया, जिसमें 120 नेत्र रोगियों ने अपनी आँखों की जांच कराई, वहीं बड़ी संख्या में लोगों ने रक्तदान किया।
श्री एम के शर्मा जिला एवं सत्र न्यायाधीश, अध्यक्ष एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नरसिंहपुर द्वारा आयोजित शिविर में स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती चेरीटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित शंकराचार्य नेत्रालय झोंतेश्वर की टीम द्वारा नेत्र परीक्षण किया गया, वहीं रक्तदान एवं जनरल चेक अप राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन टीम द्वारा किया गया।
सिविल कोर्ट मजिस्ट्रैट माननीय बॉबी सोनकर द्वारा सर्व प्रथम मां भगवती एवं शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती के चित्र का पूजन अर्चन कर शिविर का शुभारंभ किया गया, उन्होंने शिविर के उद्देश्य के वारे में विस्तार से बताया।
शिविर में 120 लोगों ने नेत्र जांच का लाभ लिया, वहीं बड़ी संख्या में लोगों ने रक्तदान किया, इस अवसर पर ऐडवोकैट रेवाराम सराठे, भरत पटेल, निशा मिश्रा, शंकराचार्य नेत्रालय, सत्य साई सेवा समिति, प्रजापिता ब्रह्माकुमारी आश्रम, नगर पालिका गोटेगांव का स्टाफ, एवं अध्यक्ष तहसील मुंशी संघ के सदस्य मौजूद रहे।
न्यूज़ एक्सप्रेस एटीन ब्यूरो गोटेगांव।
कोई टिप्पणी नहीं