राजपूत क्षत्रिय सभा गोटेगांव द्वारा दशहरा मिलन एवं शस्त्र पूजन कार्यक्रम सम्पन्न
नरसिंहपुर/गोटेगांव:-27 अक्टूबर2023 (मोहन सिंह राजपूत)- प्रति वर्ष के अनुसार इस बर्ष भी राजपूत क्षत्रिय सभा गोटेगांव द्वारा दशहरा मिलन एवं शस्त्र पूजन कार्यक्रम स्थानीय प्रखर गार्डन में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में गोटेगांव राजपूत क्षत्रिय सभा के सदस्यों के अलावा नरसिंहपुर करणी सेना के अध्यक्ष ठाकुर अर्जुन सिंह भी मौजूद रहे।
भगवान राम एवं महाराणा प्रताप के चित्र के पूजन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई, कार्यक्रम में राजपूत क्षत्रिय सभा गोटेगांव के पूर्व अध्यक्ष एवं वर्तमान संरक्षक ठाकुर इंद्रभूषण सिंह मानेगांव, पूर्व अध्यक्ष ठाकुर सरदार सिंह, वर्तमान अध्यक्ष ठाकुर विमलेश सिंह सहित गोटेगांव ब्लॉक के बड़ी संख्या में राजपूत सजातीय बंधु मौजूद रहे।
नरसिंहपुर करणी सेना के अध्यक्ष ठाकुर अर्जुन सिंह ने गोटेगांव क्षत्रिय सभा के समक्ष नरसिंहपुर के सुभाष चौक का नाम बदलकर महाराणा प्रताप चौक करने के नरसिंहपुर नगरपालिका की सहमति की जानकारी दी, और गोटेगांव राजपूत क्षत्रिय सभा से महाराणा प्रताप की प्रतिमा लगाने में सहयोग मांगा।
करणी सेना के अध्यक्ष के प्रस्ताव पर राजपूत क्षत्रिय सभा गोटेगांव के अध्यक्ष ठाकुर विमलेश सिंह ने सहमति जताते हुए पूरे सहयोग का आश्वासन दिया।
विमलेश सिंह ने कहा कि यदि सभी का सहयोग रहा तो आगामी समय मे क्षत्रिय सभा गोटेगांव के संरक्षण में नरसिंहपुर सहित आसपास के बिभिन्न जिलों के राजपूत बंधुओं का परिचय सम्मेलन कराने का भी कार्यक्रम है।
साथ ही करेली और नरसिंहपुर की तर्ज पर गोटेगांव में भी किसी चौराहे का नाम बदलकर महाराणा प्रताप चौक करते हुए प्रतिमा स्थापित करने की भी योजना है।
इस बर्ष दशहरा मिलन कार्यक्रम में बड़ी संख्या में युवाओं की मौजूदगी देखी गई, जिससे कार्यक्रम में अलग ही रौनक दिखी।
क्षत्रिय सभा के संरक्षक ठाकुर इंद्रभूषण सिंह ने कहा कि आगामी समय में युवाओं की भी अहम भूमिका होने वाली है, हालांकि उन्होंने युवाओं के अध्यक्ष पद से हटकर युवाओं का आयोजक बनाने की बात कही।
हालांकि चुनाव की तारीखों का एलान हो जाने और आचार संहिता लागू होने के कारण कार्यक्रम को सीमित रखा गया।
कोई टिप्पणी नहीं