Breaking News

रेल्वे प्लेटफॉर्म बना आवारा मवेशीयों की आरामगाह खुलेआम धमाचौकड़ी मचाते हुए नजर आते हैं मवेशी


आधिकारी कर्मचारियों की अनदेखी के कारण कभी भी घटित हो सकती है दुर्घटना
नरसिंहपुर/गोटेगांव:- (मोहन सिंह राजपूत)- गोटेगांव स्थानीय श्रीधाम रेल्वे स्टेशन पर आवारा मवेशी हर तरफ कहीं आराम करते तो कहीं धमचोंकड़ी करते नजर आ जायेंगे। 3 नंबर प्लेटफार्म की हालत तो ऐसी है जैसे आवारा मवेशियों के लिए ही बनाया गया है। प्लेटफार्म तीन नंबर पर जब चाहे जब खुलेआम धमाचौकड़ी मचाते हुए मवेशी आराम से प्लेटफॉर्म पर टहलते व आराम फरमाते हुए नजर आते हैं, यात्रियों से भरे प्लेटफॉर्म पर खुलेआम घूमते हुए मवेशी विभागीय अधिकारी कर्मचारियों की लापरवाही एवं अनदेखी को स्पष्ट उजागर करते है, परंतु विभागीय अधिकारी कर्मचारी फिर भी इस ओर ध्यान नहीं देते है, यह नजारा बीती शाम के समय जनता एक्सप्रेस, इंटरसिटी एक्सप्रेस, मेमों ट्रेन के आने के समय जब प्लेटफार्म नंबर तीन पर आने जाने वाले यात्रियों से भरा हुआ था उसी समय अनेक मवेशी  प्लेटफॉर्म पर आराम से बैठने के अलावा कुछ मवेशी टहलते हुए धमाचौकड़ी मचाते हुए नजर आ रहे थे, परंतु विभागीय अधिकारी कर्मचारियों द्वारा सब कुछ देखने के उपरांत भी मवेशियों को अधिकारी कर्मचारी प्लेटफॉर्म से नहीं भगाते हैं, मवेशी खुलेआम प्लेटफॉर्म पर धमाचौकड़ी मचाते हुए घूमते रहते हैं, मवेशी से यात्री अपनी जान बचाकर यहां वहां भागते है, क्योंकि यात्रियों को यह भय रहता है कि कोई मवेशी दौड़कर उसे घायल ना कर दें या फिर मवेशियों से दुर्घटना ग्रस्त होने की संभावना बनी रहती है, यात्रियों का कहना है कि भागदौड़ करते हुए मवेशी किसी यात्री के लिए दुर्घटना का कारण बन सकते है या फिर मवेशी ट्रेन के नीचे आकर खुद ही असमय काल के गाल में समा सकते है, यात्रियों द्वारा शिकायत करने के पश्चात विभागीय अधिकारी कर्मचारियों की कुंभकर्णी नींद नहीं टूटती है जब चाहे जब यात्रियों से भरी हुई प्लेटफॉर्म पर मवेशियों को धमाचौकड़ी मचाते हुए देखा जा सकता है, ऐसी स्थिति में अगर कोई अनहोनी घटना घटित होती है तो फिर उसका जिम्मेदार कौन होगा, क्षेत्रवासियों व यात्रियों ने रेल विभाग के उच्चाधिकारियों से लापरवाह अधिकारी कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही कर प्लेटफॉर्म को मवेशियों से मुक्त करने की मांग की है।

कोई टिप्पणी नहीं