सीएचओ एवं टीबी सुपरवाइजरों को कफ अगेंस्ट टीबी का प्रशिक्षण दिया गया
नर्मदापुरम - ( अजय सिंह राजपूत ) - जिला प्रशिक्षण केंद्र नर्मदापुरम में सीएमएचओ डॉ नरसिंह गेहलोत के मार्गदर्शन में 3 अलग अलग बैच में जिले में कार्यरत 143 सीएचओ एवं टीबी सुपरवाइजरों को कफ अगेंस्ट टीबी का प्रशिक्षण दिया गया ।
राज्य स्तर से डॉ प्रज्ञा दुबे, डॉ संजय पुरोहित डीएलओ एवं विशेष दुबे डीपीसी द्वारा बताया गया कि वाधवाई ए आईं द्वारा सेंट्रल टीबी डिविजन के निर्देशानुसार कफ अगेंस्ट टीबी (CAT)-एआई स्क्रीनिंग टूल बनाया है।
यह टूल लक्षणों और सह-रुग्णताओं (symptom and comorbidities) के साथ खांसी की ध्वनि का विश्लेषण करता है तथा पल्मनरी टीबी के लिए कम लागत वाली, पॉइंट-ऑफ-केयर स्क्रीनिंग टेस्ट प्रदान करता है।
प्रशिक्षण में समस्त टीबी सुपरवाइजरों एवं सीएचओ को बताया गया कि कैसे एप द्वारा कफ की ध्वनि से पता चल जाएगा कि मरीज टीबी रोग से पीड़ित है या नहीं, संबंधित प्रशिक्षण प्राप्त कर्ता अपने अपने कार्यक्षेत्र में आने वाले मरीजों की टीबी स्क्रीनिंग कर सकेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं