Breaking News

सीएमएचओ द्वारा नए जिला अस्पताल का किया गया औचक निरीक्षण

 


नर्मदापुरम - ( अजय सिंह राजपूत) - गुरुवार को नर्मदापुरम नगर में आईटीआई रोड पर बन रहे निर्माणाधीन जिला अस्पताल का सीएमएचओ डॉ नरसिंह गेहलोत द्वारा निरीक्षण किया गया, सीएमएचओ डॉ गेहलोत ने निर्माण कार्य में लग रही सामग्री एवं साइड इंजीनियर से सामग्री गुणवत्ता की रिपोर्ट को देखा ।

 सीएमएचओ ने नए जिला अस्पताल में 50 बिस्तरीय क्रिटिकल केयर हेल्थ ब्लॉक यूनिट एवं 150 बिस्तरीय एमसीएच यूनिट का बारीकी से अवलोकन किया जो संभवतः माह अक्टूबर 2025 में बनकर पूर्णतः तैयार हो जाएंगे,नए जिला अस्पताल में क्रिटिकल केयर हेल्थ ब्लॉक यूनिट स्थापित होने से कोविड जैसी महामारी के कारण पूरे अस्पताल में अन्य स्वास्थ्य गतिविधियां निरंतर रहेंगी  एवं कोविड या अन्य महामारी से प्रभावितों को सीधे इस ब्लॉक में उपचार किया जा सकेगा, इस ब्लॉक में रेडियोग्राफी जैसी जांचे होने के कारण इमरजेंसी मरीज को सीधे इस ब्लॉक में ले जाया जाएगा ।

जिससे अस्पताल का अन्य हिस्सा इससे अलग होगा जिस कारण जिला अस्पताल में प्रदान की जाने वाली अन्य सभी स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित नहीं होंगी, डॉ गेहलोत द्वारा नए जिला अस्पताल में पौधे लगाकर वृक्षारोपण कार्य किया गया, इस अवसर विभागीय उपयंत्री, कार्यालयीन स्टाफ के साथ साथ अस्पताल के निर्माण कार्य लगे साइड इंजीनियर उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं