Breaking News

गोटेगांव नरसिंहपुर मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, एक कि मौत तीन अन्य घायल



नरसिंहपुर/गोटेगांव:- 20 मार्च 2025 (NE18) - गोटेगांव सड़क हादसे में एक ब्यक्ति की जान चली गई, वहीं तीन अन्य घायल हो गए।
नरसिंहपुर जिले के गोटेगांव के समीप ग्राम कमती इमलिया के पास भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें एक ब्यक्ति की मौत हो गयी वहीं तीन अन्य घायल बताए जा रहे हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दो मोटरसाइकिल और एक ट्रक में भिड़ंत हो गई, बताया जा रहा है कि ट्रक को ओवरटेक करते समय यह हादसा हुआ है, जिसमें गोटेगांव के समीपी ग्राम बगलई के ठाकुर समाज के एक 32 बर्षीय युवक की मौत हो गई, वहीं बगासपुर निवासी तीन अन्य घायल बताए जा रहे हैं।
हादसे के बाद मौके पर पहुंची गोटेगांव पुलिस ने 108 एम्बुलेंस एवं स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को गोटेगांव के श्रीधाम हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां घायलों का इलाज जारी है।
https://youtu.be/0R7Tsz11w5A?si=2Vxgm0nH-0d0KZ1W

कोई टिप्पणी नहीं