गोटेगांव, भूसा उठाने के विवाद पर अधेड़ की हत्या, सभी आरोपी गिरफ्तार
नरसिंहपुर/गोटेगांव:- 15 मार्च 2025 (मोहन सिंह राजपूत)-नरसिंहपुर जिले में अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं, अपराधियों में पुलिस प्रशासन का ख़ौफ़ ही नहीं रह गया है, आये दिन कहीं बलात्कार तो कहीं हत्या के मामले सामने आ रहे हैं, लगता है जैसे कानून नाम की चीज ही नहीं रह गई है।
ताजा मामला गोटेगांव के उमरिया का सामने आया है, जहां भूसा उठाने के विवाद के चलते एक अधेड़ की लाठी डंडों से पीट पीटकर हत्या कर दी गई।
जानकारी के मुताबिक, उमरिया गांव के सुखलाल मेहरा का इलाके के ही कुछ लोगों से भूसा उठाने को लेकर विवाद हो गया था, विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपियों ने सुखलाल मेहरा पर लाठी डंडों से हमला कर दिया, गंभीर रूप से घायल सुखलाल को गोटेगांव अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
बताया जा रहा है कि मृतक सुखलाल मेहरा का विवाद कमलेश प्रजापति और उसके साथियों से हुआ था, जब सुखलाल खेत में अकेला था, तभी कमलेश और उसके साथियों ने उस पर हमला कर दिया।
गोटेगांव पुलिस ने मामले में तत्परता दिखाते हुए सभी पाँचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, और आगे की जांच जारी है।
कोई टिप्पणी नहीं