तेंदूखेड़ा-पांच साल की नन्हीं बालिका के साथ दुराचार की कोशिश, आरोपी गिरफ्तार
नरसिंहपुर/तेंदूखेड़ा:- 11 मार्च 2025- (NE18)- सोमवार की शाम नरसिंहपुर जिले में एक और काला दिन साबित करने बाली खबर के साथ खत्म हुआ, नरसिंहपुर जिले के तेंदूखेड़ा थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम खेरुआ इमझिरा में एक हरिजन परिवार की पांच साल की बेटी के साथ, गांव के ही एक हरिजन परिवार के रवि जाटव के 17 वर्षीय पुत्र द्वारा दुराचार करने की कोशिश का मामला सामने आया है।
अपनी गंदी सोच और मानसिकता से ग्रस्त आरोपी द्वारा जब नन्हीं बालिका को अपनी हबस का शिकार बनाने की कोशिश की, तब बालिका द्वारा चीखने चिल्लाने के कारण आरोपी भाग निकला।
घटना की जानकारी लगते ही परिजन तत्काल तेंदूखेड़ा पुलिस थाने पहुंचे और रिपोर्ट दर्ज कराई, पुलिस ने तत्काल कार्यवाही करते हुए ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
वहीं पूरे मामले में पीड़ित परिवार को आरोपी पक्ष द्वारा धमकी दी जाने लगी, तब पुलिस बल ने गांव पहुँचकर धमकी देने वाले लोगों को भी पकड़ने की कार्रवाई भी शुरू कर दी है।
मामले की जानकारी लगते ही बड़ी संख्या में लोग पुलिस थाने के सामने एकत्रित हो गए, वहीं तेंदूखेड़ा पुलिस ने गाडरवारा, सुआतला, पलोहा आदि थाने से पुलिस बल भी एकत्रित कर लिया था, पुलिस थाने के सामने एकत्रित भीड़ द्वारा आरोपी को कड़ी सजा देने की मांग की जा रही है।
मौके पर पहुंची जिला पुलिस अधीक्षक मृगाखी डेका ने कहा कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, और मामले को गंभीरता से लेते हुए उचित कार्यवाही की बात कही है।
घटना की जानकारी लगते ही पूर्व विधायक संजय शर्मा भी तेंदूखेड़ा थाना पहुंचे, उन्होंने जिले में लगातार घट रही इस तरह की आपराधिक घटनाओं की निंदा करते हुए इन पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने की मांग की, उन्होंने कहा इन घटनाओं पर तत्काल प्रभाव से रोक नहीं लगाई जाती है तो एक बड़ा आंदोलन जिला स्तर पर करने विवश होंगे।
कोई टिप्पणी नहीं