Breaking News

नेताओं की वादाखिलाफी के विरोध में पत्रकारों ने नरसिंहपुर से बनखेड़ी तक निकाली पैदल यात्रा



नरसिंहपुर:- 13 अप्रैल 2025 (मोहन सिंह राजपूत)- संयुक्त पत्रकार मोर्चा द्वारा पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग को लेकर 12 अप्रेल से नरसिंहपुर से नर्मदापुरम नरसिंहपुर सांसद दर्शन सिंह चौधरी के गृह निवास बनखेड़ी चांदोन तक पैदल यात्रा निकाली जा रही है।
आखिर पत्रकारों को पैदल यात्रा निकालने की आवश्यकता क्यों पड़ी, इसके पीछे की वजह किसी से छिपी नहीं है।
सभी जानते है कि प्रदेश भर में आये दिन कहीं पत्रकारों को धमकियां दी जा रही है, कहीं पत्रकारों पर जानलेवा हमले हो रहे हैं, पिछले बर्ष नरसिंहपुर जिले के कई पत्रकारों को माफियाओं द्वारा धमकियां दी गईं, वहीं कुछ पत्रकारों पर जानलेवा हमले भी हुए।
लगातार मिल रही धमकियों से व्यथित पत्रकारों ने संयुक्त पत्रकार मोर्चा का गठन किया, और संयुक्त पत्रकार मोर्चा के तत्वावधान में 2 जनवरी से धरना प्रदर्शन किया, जिसे बिभिन्न सामाजिक संगठनों के साथ विपक्षी दल कांग्रेस के साथ साथ सत्ताधारी बीजेपी के कई बरिष्ठ नेताओं ने भी अपना समर्थन दिया था।
चाहे पूर्व राज्यसभा सांसद कैलाश सोनी हों या क्षेत्रीय सांसद दर्शन सिंह चौधरी सभी धरना स्थल पर पहुंचे, और पत्रकारों की मांगों को जायज ठहराते हुए मामला शासन प्राशसन तक पहंचाने का वादा भी किया, लेकिन अन्य नेताओं की तरह इनके वादे भी खोखले ही निकले।
आज धरना प्रदर्शन को 3 माह बीत जाने के बाद भी जब पत्रकारों की मांगों पर विचार नहीं किया गया, तो मजबूरन पत्रकारों को नेताओं को अपने वादा याद दिलाने के लिए नरसिंहपुर से बनखेड़ी तक पैदल यात्रा निकलने मजबूर होना पड़ा।
यात्रा के पहले दिन पत्रकार मंजीत छावड़ा, भागीरथ तिवारी, अभय बांनगात्री, संजय मेहरा आदि के नेतृत्व में यात्रा पहले दिन करपगांव पहुंची, जहां यात्रा की थकान मिटाने यहीं रात्रि विश्राम किया गया।
नरसिंहपुर से शुरू हुई यात्रा में खेरी ग्राम के पास कांग्रेस कार्यवाहक जिला अध्यक्ष लाखन सिंह पटेल द्वारा स्वागत किया, वही टट्टा पुल के नीचे वरिष्ठ पत्रकार और नगरपालिका नेता प्रतिपक्ष रूद्रेश तिवारी द्वारा स्वागत किया गया।
नरसिंहपुर गांधी चौराहा से प्रारंभ हुई पत्रकार यात्रा में बड़ी संख्या में पत्रकारों के अलावा आम लोग भी शामिल हुए, पत्रकार यात्रा को बिभिन्न सामाजिक, राजनेतिक एवं अन्य संगठनों का भरपूर समर्थन मिला।
किसान मजदूर राष्ट्रीय संघ के अलावा सब्जी मंडी संगठन, सहारा संघर्ष समिति, फुटपाथी संगठन, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने खुला समर्थन दिया।
अनेकों जगह यात्रा का भव्य स्वागत किया गया, गांधी चौक पर कांग्रेस नेता राजा ठाकुर द्वारा, पुल के पास गोलू खत्री द्वारा, सिख समाज द्वारा टीवीएस शोरूम के पास स्वागत किया, जिसमें मनमोहन सलूजा, कुलदीप सलूजा, हनी जुनेजा, मिक्की सिंह जग्गी शामिल रहे।
देवरी कला पंचायत में नारायण महोबिया के नेतृत्व में, कठौतिया में घनश्याम पटेल और जनपद सदस्य हेमराज के नेतृत्व में, करेली बस्ती के पास राजेश झारिया, समाजसेवी निर्मल मुटरेजा, हरिओम रघुवंशी, करेली शुगर मिल में मनीष राय द्वारा स्वागत किया गया।
यात्रा के करपगांव पहुँचने पर दशरथ पटेल और उनके साथीयों द्वारा रात्रि भोज एवं विश्राम की व्यवस्था की गईं।
(मोहन सिंह राजपूत एडिटर इन चीफ न्यूज़ एक्सप्रेस18) 

कोई टिप्पणी नहीं