Breaking News

गोटेगांव के ठा.शक्तिसिंह राजपूत का आईसना मीडिया संगठन ने किया सम्मान



नरसिंहपुर:- 23 फरवरी 2025 (मोहन सिंह राजपूत)- स्माल मीडिया का एक मात्र संगठन "आइसना" स्माल न्यूज़ पेपर एसोसिएशन संगठन विगत 7 बर्षों से प्रदेश भर में उत्कृष्ट कार्य करने वाले समाजसेवियों का सम्मान करता आ रहा है, इस बर्ष भी 23 फरवरी को आइसना मीडिया संगठन का संभाग स्तरीय 8वां सौपान का सम्मान समारोह भगवान ब्रम्हा की तपोभूमि मां नर्मदा के पावन तट बरमान में आयोजित किया गया।


सम्मान समारोह में बिभिन्न पत्रकारों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं का शाल श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया, इसी सम्मान की कड़ी में गोटेगांव के समाजसेवी  इंजीनियर ठा. शक्तिसिंह राजपूत का आइसना संगठन ने मां नर्मदा के तट पर आयोजित सम्मान समारोह में शाल श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया, सम्मान प्राप्त करने के बाद ठा. शक्तिसिंह ने अपने सारगर्भित उद्बोधन में कहा कि यह पल मेरे लिए अविस्मरणीय है उन्होंने आइसना संगठन का आभार व्यक्त करते हुए संगठन के उज्जवल भविष्य की भी कामना की।

सम्मान समारोह में ठा. शक्तिसिंह राजपूत के अलावा मुकेश बसेड़िया, गाडरवारा मैं 30 वर्षों से राम रोटी के नाम से हर जरूरतमंद को भोजन कराने बाले विशाल सिंह ठाकुर, अनिल साहू, बरमान से वरिष्ठ समाजसेवी, मनमोहन साहू (बंटी भैया), 35 बर्षो से पत्रकारिता में जुड़े आज राष्ट्रीय स्वयंसेववक संघ के मुख्य पत्र को घर घर पहुंचाने बाले धर्मपाल रजक, 24 घंटे में 25 से अधिक समाचार चलाने बाले देश न्यूज़ के जिला संवाददाता सतीश दुबे, गांव गांव तक लोक संगीत गायक के माध्यम से अपनी ख्याति प्राप्त सुरेश जी ठाकुर, जैसी अनेक प्रतिभाओं का आइसना पत्रकार संगठन द्वारा स्मृति चिन्ह और शाल भेंट कर सम्मान किया गया, वहीं कार्यक्रम में उपस्थित पत्रकारों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर पत्रिकारिता सम्मान से अलंकृत कर सम्मानित किया गया।

ऑल इंडिया स्माल न्यूज पेपर एसोसिएशन (आइसना ) के आयोजन में मध्य प्रदेश के प्रांतीय अध्यक्ष विनय  डेविड, प्रांतीय उपाध्यक्ष प्रहलाद कौरव, संगठन महासचिव प्रशांत वैश्य, प्रदेश सचिव कुनाल सिंह , जबलपुर जिला के अध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंह परिहार  राज गुलाटी, महिला पत्रकार सुश्री आदर्श भाटिया, कार्यक्रम संयोजक केशव स्थापक, प्रदेश सहसचिव मनजीत छाबड़ा, जिला अध्यक्ष राजेश लोधी, संजय मेहरा, शिल्पी जैन, सचिन जोशी, लीलाधर पटेल, गोविंद चौरसिया आशीष साहू, डॉ बृजेश रजक आदि मौजूद रहे।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों एवं पत्रकारों ने अपने अपने विचार व्यक्त किए।
इस मौके पर गोटेगांव के वरिष्ठ पत्रकार मंगल गुप्ता कपिल नायक, राहुल खेमरिया, मोहन सिंह राजपूत, आदि ने पत्रकारिता कैसी हो उसमें क्या-क्या अड़चन आ रही हैं इन सभी विषयों को लेकर पत्रकारों के सामने अपने विचार रखे।

कोई टिप्पणी नहीं