Breaking News

तेंदूखेड़ा- सिंघ ट्रेवल्स की बस गिरी खाई में, 10 यात्री घायल 4 की हालत गंभीर



नरसिंहपुर/तेंदूखेड़ा- 05 मार्च 2025- सिंघ ट्रेवल्स की बस के खाई में गिरने से 10 यात्रियों के घायल होने की खबर है, जिसमें 4 की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
नरसिंहपुर जिले के तेंदूखेड़ा में गंगई से जबलपुर के बीच चलने वाली सिंह ट्रेवल्स की बस क्रमांक एम पी ट्वेन्टी पी ए, जीरो तीन जीरो नो शाम के समय जबलपुर से लौटते वक़्त हादसे का शिकार हो गई, जिसमें दर्जन भर यात्री घायल हो गए जिनमे से 4 की हालत गंभीर बताई जा रही है।
दरअसल गाडरवारा तेंदूखेड़ा मार्ग पर गंगई के समीप, दाने बाबा की पहाड़ी के पास, अज्ञात कंटेनर के द्वारा कट मार देने की स्थिति में बचाव के चलते बस असंतुलित होकर खाई में जा गिरी, जिसमें सबार यात्रियों में से 10 को चोटें आई हैं, इनमें 4 को गंभीर चोटें आने की स्थिति में नरसिंहपुर जिला चिकित्सालय रेफर किया गया।
घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल पीड़ितों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया।
घायलों में मट्ठूलाल पिता नर्मदा प्रसाद नोरिया, वैजन्ती पति मेहबूब खान, प्रेमवती पति स्वर्गीय केवल सिंह पटेल,  शीला बाई पति इमरत केवट, यशवंत हरगोविंद लोधी,  सविता पति राकेश लोधी, मालती पति स्वर्गीय धनराज विश्वकर्मा, खोम पिता लखन लाल केवट, पार्वती बाई पति सोमपाल केवट प्रमुख रुप से शामिल हैं।

कोई टिप्पणी नहीं