नरसिंहपुर के करेली में वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप एवं छत्रसाल महाराज की जयंती धूमधाम से मनाई गई
नरसिंहपुर/करेली:-10 जून 2024 (मोहन सिंह राजपूत)- राष्ट्र गौरव क्षत्रिय कुलभूषण वीर शिरोमणि श्री महाराणा प्रताप, एवं बुंदेल केशरी वीर शिरोमणि महाराजा छत्रसाल जी की जन्म जयंती बड़े ही धूमधाम के साथ मनाई गई।
शौर्य, त्याग, बलिदान की गौरवशाली परंपराओं की पुनर्स्थापना का सहज प्रयत्न "शौर्य दिवस" जिला स्तरीय जन्म जयंती के रूप में 9 जून को राजपूत क्षत्रिय सभा एवं युवा शक्ति करणी सेना परिवार करेली क्षेत्र के द्वारा सकल समाज के साथ बड़े सम्मान के साथ धूमधाम से मनाया गया।
राजपूत क्षत्रिय सभा द्वारा प्रति बर्ष महाराणा प्रताप एवं महाराजा छत्रसाल की जयंती धूमधाम से मनाई जाती है, इस बर्ष राजपूत क्षत्रिय सभा एवं युवा शक्ति करणी सेना करेली द्वारा इस कार्यक्रम को आयोजित किया गया, जन्मजयंती समारोह में जिले की सभी तहसील इकाइयों के स्वजातीय बंधु बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
क्षत्रिय राजपूत महासभा के जिला अध्यक्ष ठाकुर इंद्रभूषण सिंह मानेगांव के मुख्य आतिथ्य एवं ठाकुर जवाहर सिंह चौहान मोहद की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में जिले के सभी तहसील अध्यक्ष अपने अपने क्षेत्र के सजातीय बंधुओं के साथ जयंती समारोह में पहुंचे।
कार्यक्रम की शुरुआत करेली रेस्ट हाउस से हुई, जहां क्षत्रिय समाज के लोग बड़ी संख्या में एकत्रित हुए, और विशाल शोभायात्रा के रूप में रेस्ट हाउस से होते हुए मुख्य मार्ग से महाराणा प्रताप चौक पहुंची जहां एक विशाल सभा का आयोजन हुआ, यात्रा में बड़ी संख्या में मातृशक्ति भी मौजूद रहीं, जिन्होंने कार्यक्रम में बढ़चढ़कर हिस्सा लिया,
कार्यक्रम की शुरूआत में सर्व प्रथम दीप प्रज्वलित कर वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप एवं बुंदेल केशरी महाराजा छत्रसाल के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रधांजलि अर्पित की गई।
कार्यक्रम को बिभिन्न बक्ताओं ने सम्बोधित किया, ठाकुर शक्ति सिंह ने अपने ओजस्वी उदबोधन में महाराणा प्रताप सिंह के जीवनकाल पर विस्तार से प्रकाश डाला, अन्य बक्ताओं में जवाहर सिंह, इंद्रभूषण सिंह मानेगांव, तेन्दूखेड़ा विधायक विश्वनाथ सिंह पटेल आदि ने अपने विचार व्यक्त किये।
जिला क्षत्रिय राजपूत महासभा की और से जिला मीडिया प्रभारी मोहन सिंह राजपूत ने सभी सजातीय बंधुओं से जन्मजयंती कार्यक्रम में आपनि सहभागिता देने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।
कोई टिप्पणी नहीं