Breaking News

ढोल नगाड़ों के साथ धूमधाम से हुआ माता के जवारों का विसर्जन, हजारों श्रद्धालु हुए शामिल


रायसेन/उदयपुरा:- 31 मार्च 2023 (डालचंद लोधी)- ढोल नगाड़ों के साथ धूमधाम से हुआ माता के जवारों का विसर्जन, हजारों श्रद्धालु हुए शामिल।
चैत्र नवरात्रि का पर्व सम्पूर्ण भारत बर्ष में श्रद्धा पूर्वक बड़े ही धूमधाम से हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
रायसेन जिले के ग्राम नयाखेड़ा में पांच स्थानों पर माता के जवारे स्थापित किये गए थे, जिनका विगत शुक्रवार को बिधिवत विसर्जन किया गया।
नवरात्र के समापन पर जवारों के विसर्जन कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण जन शामिल हुए।
ग्राम के मुख्य मार्गों से चल समारोह निकाला गया, हर वर्ष की भांति इस बर्ष भी चैत्र नवरात्रि में 9 दिन तक माँ के भक्तों ने माता भगवती के नौ रूपों की उपासना आराधना की, जवारे विसर्जन की शोभायात्रा ग्राम की मुख्य मार्गों से होते हुए नयाखेड़ा नर्मदा घाट पहुँची, जहां श्रद्धा पूर्वक जवारे विसर्जित किए गए।
शोभायात्रा के दौरान महिलाओं ने भजनों की आकर्षक प्रस्तुति देकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया, सिर पर जवारों के कलश लेकर महिलाएं ग्राम के मुख्य मार्गों से होते हुए राम जानकी मंदिर में एकत्रित हुईं, जहां पंडो ने अपने करतब दिखाए, वही भक्त ढोल नगाड़ों की धुन पर नाचते गाते हुए माता के जयकारे लगाते हुए चल रहे थे।

कोई टिप्पणी नहीं