Breaking News

देवरी में गेहूं उपार्जन केंद्र की हुई शुरुआत, पहले दिन 200 क्विंटल गेहूं की हुई तुलाई


रायसेन/देवरी:-07 अप्रैल 2023 (डालचंद लोधी)- किसानों की फसलों की उपज का उन्हें उचित मूल्य मिले, और किसानों को उनकी उपज का समय पर भुगतान हो इसके लिए प्रदेश सरकार द्वारा गेहूं उपार्जन केंद्रों के माध्यम से गेहूं खरीदी केंद्रों की शुरुआत की गई है।
रायसेन जिले के देवरी में भाजपा नेताओं की उपस्थिति में रेवा वेयरहाउस में गेहूं खरीदी केंद्र का शुभारंभ हुआ।
हनुमान जयंती के शुभ अवसर पर प्रारंभ हुए गेंहू उपार्जन केंद्र में प्रथम दिवस 200 क्विंटल गेहूं की तुलाई की गई, रेवा वेयर हाउस में ट्रैक्टर ट्राली सीधे अंदर जाने की व्यवस्था बनाई गई है, जिसमें किसान अपने गेहूं की उपज को लेकर सीधे अंदर जाकर अपने गेहूं की तुलाई करा सकेंगे।
इस वर्ष उपार्जन केंद्र में बिक्री हेतु किसान कभी भी अपनी स्लाइड बुक कर सकता है, किसान को मैसेज का इंतजार नहीं करना पड़ेगा, स्लाइड बुक होने पर किसान अपने गेहूं की तुलाई आसानी से करा सकेंगे।
इस अवसर पर अरविंद दुबे, रविन्द्र रघुवंशी, जगदीश चौरसिया, राधे लाल रघुवंशी, सुनील रघुवंशी, जयराम रघुवंशी, यशपाल सिंह राजपूत, वेयरहाउस संचालक राहुल रघुवंशी, पंकज राजुल चौरसिया, अनुराग शर्मा, मुकेश शर्मा सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं