NH 45 पर हुए अबैध अतिक्रमण पर चला प्रशासन का डंडा, राजस्व एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने हटवाया अतिक्रमण
रायसेन/देवरी:- 25 मार्च 2023 (डालचंद लोधी)- नेशनल हाईवे क्रमांक 45 पर हुए अबैध अतिक्रमण पर चला प्रशासन का डंडा, राजस्व एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने हटवाया अतिक्रमण।
रायसेन जिले की देवरी तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम आलीवाडा़ खिरेंटी मोड़ पर नेशनल हाईवे क्रमांक 45 पर सड़क किनारे लगी दुकानों, टप व गुमठियों को राजस्व विभाग और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने अतिक्रमण मुक्त करवाया।
देवरी नगर परिषद से 5 किलोमीटर दूर आलीवाडा़ खिरेंटी मोड़ पर ग्रामीणों द्वारा अतिक्रमण कर दुकानें बना ली गयी थीं, जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।
ग्रामीणों की शिकायत पर देवरी तहसीलदार विराट अवस्थी एवं थाना प्रभारी हरिओम पटेल ने अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की, प्रशासन की अगुवाई में प्रशासनिक अमले ने अतिक्रमण हटाया।
सड़क किनारे अबैध तरीके से किये गए अतिक्रमण हटने से लोगों को परेशानी से मुक्ति मिलेगी, अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही को लेकर ग्रामीणों ने प्रशासन का आभार व्यक्त किया।
कोई टिप्पणी नहीं