Breaking News

टीवी देखकर सीखी भोजपुरी भाषा, गाने लगी भोजपुरी गीत


रायसेन/उदयपुरा:-19 मार्च 2023 (डालचंद लोधी)- मनुष्य यदि चाहे तो कोई भी कार्य असम्भव नहीं होता, मन में दृढ़ निश्चय होना आवश्यक है, कहते है संकल्प में ही विकल्प होता है।
इसकी एक मिसाल रायसेन जिले के विकासखंड उदयपुरा की तहसील देवरी की ग्राम पंचायत कैकड़ा कि एक गरीब मजदूर की पत्नी ने पेश की है।
धर्मवती लोधी देवरी क्षेत्र के एक छोटे से ग्राम कैकडा़ की निवासी हैं और वह अपने परिवार के साथ मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण करती हैं।
धर्मवती को भोजपुरी फिल्मों से काफी लगाव है, और गाने बजाने का भी शौक रखती है, इसी शौक ने उसे भोजपुरी भाषा की गायिका बना दिया।
धर्मवती बताती है कि उसके घर में टीवी नहीं है, वह पड़ोसी के घर मे जाकर टीवी पर भोजपुरी फिल्में एवं गाने देखती है, टीवी देखकर ही उसने भोजपुरी भाषा सीखी, और अब भोजपुरी गीत गाने लगीं है।
धर्मवती अब हिंदी गीतों को भी भोजपुरी भाषा में गाने लगी है, वैसे तो ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभाओं की कमी नहीं है, जरूरत है उन्हें एक उचित मंच की जो उन्हें ऊंचाइयों तक ले जा सके।
धर्मवती कहती है की इसमें हमारे पति और सासू मां का बहुत सहयोग मिला, अब मैं चाहती हूं कि मैं बड़े बड़े स्टेजो पर भोजपुरी भाषा में गीत गांऊ।

कोई टिप्पणी नहीं