Breaking News

5 सूत्रीय मांगों को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की कलम बंद हड़ताल शुरू


रायसेन/उदयपुरा:-17 मार्च 2023 (डालचंद लोधी)- मध्यप्रदेश में इसी बर्ष के आखिर में विधानसभा चुनाव होने है, जिसको लेकर कर्मचारियों ने अभी से प्रदेश की शिवराज सरकार पर दबाब बनाना प्रारंभ कर दिया है।
इसी कड़ी में अपनी 5 सूत्रीय मांगों को लेकर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं ने हड़ताल प्रारंभ कर दी है।
रायसेन जिले की बरेली एवं उदयपुरा क्षेत्र की आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं ने अपनी 5 सूत्रीय मांगों को लेकर कलम बंद हड़ताल शुरू कर दी, सुबह से ही क्षेत्र भर की पर्यवेक्षक आंगनवाडी कार्यकर्ता और सहायकों ने तहसील प्रांगण में एकत्र होकर सरकार के खिलाफ नारे बाजी की।
बड़ी संख्या में जुटी कार्यकर्ताओं ने शिवराज सरकार के खिलाफ नारे लगाते हुए अपनी मांगों को पूरा कराने के लिए आवाज बुलंद की, उनका कहना था कि यह हड़ताल तब तक जारी रहेगी, जब तक सरकार मांगे मान ना ले।
कार्यकर्ताओं का कहना था कि पहले भी सरकार ने बर्ष 2018 में मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित पोषण उन्मुखीकरण कार्यक्रम में मध्यप्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह द्वारा घोषणा की गई थी कि कार्यकर्ता और सहायिका के मानदेय को दोगुना किया जाएगा, लेकिन आज तक घोषणा पर अमल नहीं किया गया।
वहीं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं के रिटायर होने पर क्रमशः एक लाख और 75 हजार देने की घोषणा की थी, जिसका आज तक कुछ नहीं हुआ, इन सभी मांगों को लेकर संघ की अध्यक्ष के नेतृत्व में कार्यकर्ता तथा सहायकों ने तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा।

कोई टिप्पणी नहीं