Breaking News

विश्व का ऐसा पहला मंदिर जहां प्रभु श्री राम के बिना होती है सीता माता की पूजा, दूर दूर से आते हैं श्रद्धालु, हर मनोकामना होती है पूर्ण


न्यूज़ एक्सप्रेस18/अशोकनगर:-14 मार्च 2023 (डालचंद लोधी)- विश्व का ऐसा पहला मंदिर जहां प्रभु श्री राम के बिना होती है सीता माता की पूजा, दूर दूर से आते हैं श्रद्धालु, हर मनोकामना होती है पूर्ण।
मध्यप्रदेश के अशोकनगर जिले में करीला पहाड़ी पर स्थित सीता धाम में होली के बाद रंग पंचमी पर हर बर्ष तीन दिवसीय मेला लगता है।
अशोकनगर जिले की मुंगावली जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत जसैया में मौजूद है करीला पहाड़ी, इसी पहाड़ी पर स्थित है सीताधाम करीला, यहाँ भगवान श्रीराम जी के बिना सीता माता की पूजा होती है।
करीला धाम में देश के अलग अलग हिस्सों से लगभग 2 लाख से अधिक श्रद्धालु यहां आते हैं, मान्यता है कि सीता धाम करीला में मांगी गई हर मन्नत पूरी होती है।
जितने श्रद्धालु यहां आते है, यह अधिकांश वह होते हैं जो मन्नत पूरी हो जाने पर मैया को धन्यवाद देने करीला धाम पहुंचते हैं, गाजे-बाजे के साथ माथा टेकते हुए श्रद्धालु मैया जानकी की पूजा करते हैं, जहां देखो वहां भीड़ ही भीड़ नजर आती है।
करीला धाम की ओर जाने वाली तमाम सड़कों पर भीड़ ही भीड़ होती है, ऐसा लगता है मानो हर रास्ता करीला मंदिर पर जाकर रुक जाता है, सुरक्षा में हजारों पुलिसकर्मी रहते हैं जिससे कोई अनहोनी की संभावना ना बने।
श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य के मद्देनजर दर्जनों एंबुलेंस खड़ी रहती हैं, वहीं दर्जनों अस्थाई अस्पताल भी बनाए जाते हैं, जिससे जरूरत पड़ने पर पीड़ित व्यक्ति को तत्काल स्वास्थ्य सेवा मिल सके।
रायसेन जिले के एक श्रद्धालु जयराम रघुवंशी ने बताया कि 20 साल से हम करीला धाम आते हैं, यहां आने से हमारी हर मन्नत पूरी हुई है।
एक अन्य श्रद्धालु मधुसूदन लोधी ने कहा कि कई वर्षों से करीला धाम आते हैं, हमने जो भी मन्नत मांगी वह पूरी हुई है, यह सब मैया जानकी की महिमा है।

कोई टिप्पणी नहीं