Breaking News

रंगों के त्यौहार होली पर ग्रामीणों ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर दीं शुभकामनाएं


रायसेन/उदयपुरा:-11 मार्च 2022 (डालचंद लोधी)- एक दूसरे को तिलक लगाकर मनाया रंगों का त्योहार
भारतीय संस्कृति में त्योहारों का बड़ा महत्व है, भारत में रहने वाले लोग त्योहारों को बड़े ही धूमधाम से आपसी सद्भावना के साथ परंपरागत तरीके से मनाते हैं।
विगत दिवस देशभर में रंगों का त्यौहार होली बड़े ही हर्षोल्लास के साथ धूमधाम से मनाया गया, लोगों ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं।
रायसेन जिले की ग्राम पंचायत नया खेड़ा में भी होली पर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, ग्राम के लोग एक स्थान पर एकत्रित हुए, और ढोल नगाड़ों के साथ पारंपरिक गीतों के साथ 5 दिनों तक चलने वाले त्योहार की शुरुआत की।
ग्रामीण क्षेत्रों में आज भी यह परंपरा है कि जिन परिवारों में किसी की मृत्यु हो जाती है, उन घरों में ग्रामीण एक साथ मिलकर रंग गुलाल लगाने जाते है, और गमगीन परिवारों को सांत्वना देते हैं।
रंगों के त्यौहार को लेकर बच्चों में खासा उत्साह देखा गया, बच्चे रंग गुलाल के अलावा पिचकारियों से रंग खेलते देखे गए, युवा वर्ग ने ढोल नगाड़ों की धुन पर नाचते गाते एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं।
वहीं ग्राम के बड़े बुजुर्गों ने अपने पारम्परिक वाद्य यंत्रों की धुन पर फाग गीत पर नाचते गाते एक दूसरे को रंगों के त्यौहार होली की शुभकामनाएं दीं।

कोई टिप्पणी नहीं