Breaking News

रानी अवंतीबाई की 165 वी जयंती उन्हें याद कर श्रद्धांजलि अर्पित कर मनाई गई


रायसेन/उदयपुरा:- 22 मार्च 2023 (डालचंद लोधी)- वैसे तो भारत के स्वाधीनता संग्राम में अनेकों देश भक्तों ने अपने प्राणों की आहूति दी, लेकिन देश की आन बान शान के लिए अपने प्राण न्योछावर करने वाली वीरांगना अवंति बाई लोधी पहली महिला शहीद थीं।
1857 की क्रांति में रामगढ़ की रानी अवंतीबाई रेवांचल में मुक्ति आंदोलन की सूत्रधार थी, जिससे भारत के इतिहास में एक नई क्रांति आई।
विगत 20 मार्च को देशभर में रानी अवंतीबाई की 165 वी जयंती उन्हें याद कर श्रद्धांजलि अर्पित कर मनाई गई।
रायसेन जिले के थालादिघावन में वीरांगना रानी अवंतीबाई के बलिदान दिवस पर लोधी समाज द्वारा रानी अवंती बाई चौक पर उनकी मूर्ति पर फूल माला अर्पण कर बलिदान दिवस मनाया गया।
मातृभूमि के गौरव व सम्मान के लिए प्राणोत्सर्ग करने वाली वीरांगना की गौरवगाथा राष्ट्र सम्मान व सेवा हेतु सर्वस्व न्योछावर करने की प्रेरणा देती रहेगी।
इस कार्यक्रम में उदयपुरा विधायक देवेंद्र पटेल, पूर्व विधायक रामकिशन पटेल, पूर्व विधायक दिलीप वर्मा, उदयपुरा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष संतोष लोधी, सरपंच फूल सिंह पवैया, पूर्व जनपद उपाध्यक्ष घनश्याम पवैया, समाजसेवी घनश्याम खजूरिया मझलेभैया, अशोक सोमिया, कुबेर सिंह लोधी,महेश धनोलिया आदि मौजूद रहे।
न्यूज़ एक्सप्रेस एटीन के लिए रायसेन के उदयपुरा से डालचंद लोधी की रिपोर्ट

कोई टिप्पणी नहीं