यंग स्टार क्रिकेट क्लब के तत्वाधान में टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता सम्पन्न
रायसेन/उदयपुरा:-13 फरवरी2023 (डालचंद लोधी)- यंग स्टार क्रिकेट क्लब के तत्वाधान में टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता सम्पन्न
रायसेन जिले की तहसील उदयपुरा की ग्राम पंचायत चंदली में यंग स्टार क्रिकेट क्लब के तत्वाधान में टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता 29 जनवरी से प्रारंभ हुई, जिसका विगत दिवस भव्य समापन हुआ।
21 हजार रुपये पुरुस्कार वाली इस प्रतियोगिता में क्षेत्र की 40 टीमों ने भाग लिया, प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार ₹21000 उदयपुरा क्षेत्र के विधायक पुत्र नरेंद्र बाबू जी, तथा द्वितीय पुरस्कार ₹11000 ग्राम पंचायत सरपंच गया प्रसाद तिवारी के द्वारा दिया गया।
मैन ऑफ द मैच, मैन ऑफ द सीरीज, वेस्ट गेंद बाज, वेस्ट बल्ले बाज, प्रथम व द्वितीय शील्ड आशीष पवैया ब्लॉक अध्यक्ष छात्र मोर्चा ओबीसी महासभा उदयपुरा द्वारा दी गईं।
रविवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में थाला टीम ने बाजी मारी, वहीं रिछावर टीम को उपविजेता पदक से संतुष्ट होना पड़ा, फाइनल मुकाबले को देखने मैदान पर दर्शको की अपार भीड़ रही।
फाइनल मैच में विधायक पुत्र नरेंद्र पटेल बाबूजी, एवं संतोष पवैया ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खिलाड़ियों से खेल भावना से खेल खेलने का आग्रह किया।
प्रतियोगिता के समापन के अवसर पर नरेंद्र पटेल बाबू जी, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष संतोष पवैया, गया प्रसाद तिवारी, चंद्रहंस शर्मा, हेमराज राजपूत, राकेश रघुवंशी, अजब पटेल, विनय रघुवंशी सहित बड़ी संख्या में गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं