Breaking News

ना कोई एंपायर ना कोई रेफरी बिना रोक-टोक के चल रहा है रेत का अवैध उत्खनन


रायसेन/उदयपुरा:- 11 फरवरी 2023 (डालचंद लोधी)- ना कोई एंपायर ना कोई रेफरी बिना रोक-टोक के चल रहा है रेत का अवैध उत्खनन।
रायसेन जिले के विकासखंड उदयपुरा की ग्राम पंचायत नयाखेड़ा नर्मदा घाट से इन दिनों रेत माफिया बेखौफ अवैध रेत उत्खनन कर रहे हैं।
इन रेत माफियाओं को किसी का भय नहीं है, रातो रात करोड़पति बनने का यह गोरखधंधा यहां बिना किसी रोक-टोक के चल रहा है।
अब सवाल यह उठता है, कि खनिज विभाग आखिर ऐसी गहरी नींद सोया हुआ है कि अवैध उत्खनन नहीं रोक पा रहा।
नयाखेड़ा घाट से प्रतिदिन सैकड़ों ट्राली रेत निकाली जा रही है, सुबह से शाम तक नर्मदा घाट पर ट्रैक्टर ट्रालियों का मेला सा लगा रहता है, रेत भरकर ट्रेक्टर इस तरह से दौड़ते हैं, कि कोई भी वाहन या पैदल इंसान इन्हें दिखाई नहीं देता, जिससे यहाँ हर समय दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है।
जिस मार्ग से रेत का परिवहन होता है, उसी मार्ग से नयाखेड़ा से देवरी स्कूल के लिए छात्र-छात्राएं आते जाते हैं, जिस सड़क से यह रेत माफिया बेखौफ ट्रैक्टर ट्राली दौड़ाते हैं।
ओवर लोड वाहनों के आवागमन होने से नयाखेड़ा से देवरी तक की सड़क गड्ढो में तब्दील हो गई हैं, यहाँ कोई अनहोनी होती है तो इसका जिम्मेदार कोन होगा।
कहने को तो प्रदेश के मुखिया इन माफियाओं को 10 फीट जमीन में गाड़ने की बात करते हैं, लेकिन रेत माफिया इन को ठेंगा दिखाते नजर आ रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं