Breaking News

काशी के संत महात्माओं एवं विद्वानों द्वारा किया जा रहा यज्ञ, आहुति के साथ 5 फरवरी को होगा यज्ञ का समापन


रायसेन/उदयपुरा:- 05 फरवरी 2023 (डालचंद लोधी)- काशी के संत महात्माओं एवं विद्वानों द्वारा किया जा रहा यज्ञ, आहुति के साथ 5 फरवरी को होगा यज्ञ का समापन।
रायसेन जिले के अनघोरा नर्मदा तट पर श्री राम नाम जप महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है, 22 जनवरी से प्रारंभ यज्ञ का 5 फरवरी को समापन होगा।
श्री 1008 नेपाली बाबा जो कि आत्मानंद दास के नाम से जाने जाते हैं, जिनके द्वारा श्री राम नाम जप यज्ञ का विशाल आयोजन नर्मदा तट के अनघोरा ग्राम में किया जा रहा है। 
काशी के संत महात्माओं एवं विद्वानों के सानिध्य में यज्ञ शाला में राम नाम जप के साथ आहुति छोड़ी जा रही है, जगत कल्याण की भावना से किये जा रहे यज्ञ में लाखों की संख्या में भारी जनसैलाब उमड़ रहा है।
नेपाली बाबा ने यज्ञ के आध्यात्मिक एवं भौतिक पक्ष को भी अपने सत्संग के माध्यम से बताया, उन्होंने कहा कि भगवान श्री कृष्ण का सुदर्शन चक्र चल रहा है, जो हर जगह विद्दमान है, जिसकी प्रत्येक मानव पर नजर है।
लगभग 20 एकड़ में फैले यज्ञ में लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं, जहां रामलीला मंडली द्वारा रामलीला का मंचन भी किया जा रहा है।
यज्ञ क्षेत्र में आस पास के गांव के व्यापारीयों ने अपनी दुकानें लगाई है जिससे वे काफी मुनाफा कमा रहे हैं, जिससे बेरोजगार लोगों को रोजगार भी उपलब्ध हो रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं