नरसिंहपुर के एक निजी स्कूल मैं 4 साल की मासूम के साथ ड्राइवर ने की छेड़छाड़
बच्ची के पिता का आरोप,स्कूल प्रबंधन को बचाने का हो रहा प्रयास..!
परिजनों ने पुलिस पर लगाये गंभीर आरोप, पुलिस जांच में कर रही हीलाहवाली, सुबह से लेकर शाम तक नहीं की कोई कार्यवाही।
नगर के जागरूक लोगों ने किया एसपी कार्यालय का घेराव, मौके पर पहुँचे एडिशनल एसपी, दोबारा जांच कराने दिया आश्वासन
नरसिंहपुर:- 13 जनवरी 2023 (आशीष दुबे)- नरसिंहपुर जिले में एक बार फिर शर्मसार कर देने वाली घटना देखने मिली है, यहां पर 4 वर्षीय मासूम बच्ची के साथ श्री नरसिंह पब्लिक स्कूल के कर्मचारी ने दुष्कर्म का प्रयास किया।
जानकारी के अनुसार परिजनों द्वारा नरसिंहपुर थाना कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई गई है।
शिकायत में बताया गया है, कि उनकी 4 वर्ष की बच्ची को स्कूल छोड़ने आए थे, और जब बच्ची घर लौटी और खाना खा कर सो गई, इसके बाद तकरीबन रात 10 बजे उठी और उसने बताया कि उसके मुंह और गुप्त स्थान पर दर्द हो रहा है, बालिका ने बताया कि स्कूल की छुट्टी होने के बाद सर ने मेरा गला दबाया और पेशाब वाली जगह पर मारा, बच्ची की बात सुनते ही माता-पिता ने स्कूल जाकर स्टाफ की पहचान कराई तो बच्ची ने महेंद्र नेमा की तरफ इशारा किया। इसके बाद परिजनों ने नरसिंहपुर महिला थाना आकर एफ आई आर दर्ज कराई।
बहरहाल इस पूरे मामले में पुलिस के द्वारा धारा 323, 506, 394, एवं पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
एफआईआर में घटना स्थल का नाम ना होने से असंतोष –
बच्ची के परिजनों एवं अन्य नगरवासियों द्वारा पुलिस द्वारा दर्ज एफआईआर पर ही सवाल खड़े किये जा रहे हैं, बताया जा रहा है कि एफआईआर में घटना स्थल उस स्कूल का ज़िक्र नहीं है, हालाँकि इस मामले में एमएलसी रिपोर्ट से भी परिजन असंतुष्ट नजर आए, परिजनों के अनुसार उन्हें बच्ची के साथ दुष्कर्म का संदेह है, परिजनों ने आरोप लगाए हैं कि पुलिस स्कूल प्रबंधन को बचाने का प्रयास कर रही है, बहरहाल इस मामले में M. L. C रिपोर्ट के बाद पुलिस द्वारा आरोपी महेंद्र नेमा पर 323, 506,354, 354(क ) एवं पॉस्को एक्ट की धारा 7 व 8 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
कोई टिप्पणी नहीं