21 हजार रुपये इनाम वाली प्रतियोगिता के फाइनल मैच में थाला ने मारी बाजी कर हैया टीम रही उपविजेता
रायसेन/उदयपुरा:-12 जनवरी 2023 (डालचंद लोधी)- रायसेन जिले की देवरी तहसील की ग्राम पंचायत बेरखेड़ी में चल रहे जय बजरंग क्रिकेट क्लब के तत्वाधान एवं दिनेश रघुवंशी के नेतृत्व में टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का सफल समापन हुआ।
फाइनल मैच में थाला टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 7 ओवरों में 104 रन बनाए, जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी करहैया टीम 7 ओवरों में 54 रन पर सिमट गई और फाइनल मैच हार गई।
क्रिकेट प्रतियोगिता का प्रवेश शुल्क 1100 रुपए निर्धारित किया गया था, प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार 21000 रुपये उदयपुरा विधानसभा के विधायक देवेंद्र पटेल द्वारा दिया गया, वहीं द्वितीय 11000 रुपये कमेटी द्वारा रखा गया था।
प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, मैन ऑफ द मैच, मैन ऑफ द सीरीज, बेस्ट बॉलर, बेस्ट बल्लेबाज के लिए स्मृति चिन्ह योगेश जैन उदयपुरा द्वारा दिये गए।
प्रतियोगिता के समापन पर उदयपुरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक देवेंद्र पटैल के जेष्ठ पुत्र नरेंद्र पटेल बाबूजी मौजूद रहे, जिन्होंने सभी खिलाड़ियों का परिचय लिया और खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं।
आयोजन समिति ने सभी गणमान्य व्यक्तियों का पुष्प मालाओं से स्वागत किया, मैच का आंखों देखा हाल सुनाकर कल्याण सिंह लोधी एवं अनिल पुरोहित ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया।
इस अवसर पर गांव के बरिष्ठजन जनप्रतिनिधि सहित आस पास के गांव के लोग बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं