विद्युत विभाग की लापरवाही ने ली एक और शख्स की जान फर्जी बिल प्रकरण में शख्स ने लगाई फांसी
नरसिंहपुर/तेन्दूखेड़ा:- 19 नवम्बर 2022 (आदित्य नायक)- विद्युत विभाग की लापरवाही ने ली एक और शख्स की जान फर्जी बिल प्रकरण में शख्स ने फांसी लगाई।
नरसिंहपुर जिले के तेंदूखेडा निवासी मुन्ना उर्फ केदार विश्वकर्मा ने फांसी के फंदे पर झूलकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
परिजनों का आरोप है कि बिधुत बिभाग द्वारा बर्ष 2017 में उनके ऊपर फर्जी प्रकरण बनाया गया, और 2 लाख 97 हजार रुपये जमा करने का नोटिस जारी किया गया, चूंकि मुन्नालाल इतनी बड़ी राशि जमा करने में सक्षम नहीं था, अलबत्ता उससे परेशान मुन्नालाल ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
परिजन बताते है कि मुन्नालाल ने बिधुत बिभाग के अधिकारियों से कई बार मामले के निदान हेतु गुहार लगाई लेकिन कोई हल नहीं निकला, नजीतजतन उसने यह कदम उठाया।
मुन्नालाल की आत्महत्या के बाद परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से भी इंकार किया, और बिधुत कार्यालय का घेराव करने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक दिया, पुलिस ने मुन्नालाल के शव को अपने कब्जे में लेकर शव को मरचुरी में बंद कर दिया।
बात बढ़ती देख तेंदूखेड़ा तहसीलदार ने मौके पर पहुंच मोर्चा संभाला, वहीं बरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया गया, जिसके बाद एसडीएम ने मौके पर पहुँचकर परिजनों से बात की और न्याय का भरोसा दिलाया तब जाकर परिजन पोस्टमार्टम के लिए राजी हुए।
हालांकि मुन्नालाल के अंतिम संस्कार में बिधुत बिभाग का कोई अधिकारी नहीं पहुंचा, अब देखना होगा कि प्रशासन पीड़ित परिवार को न्याय दिला पाता है या नहीं, या आला अधिकारियों का आश्वासन कोरी सहानुभूति साबित होगी।
कोई टिप्पणी नहीं