Breaking News

विशाल राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का हुआ भव्य समापन, उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने किए पुरुस्कार वितरित


रायसेन/देवरी:- 18 नवम्बर 2022 (डालचंद लोधी)- विशाल राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का हुआ भव्य समापन, उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने किए पुरुस्कार वितरित।
रायसेन जिले की देवरी तहसील में पिछले पांच बर्षों से आयोजित होती आ रही कबड्डी प्रतियोगिता का विगत दिवस भव्य समापन हुआ।
स्वर्गीय उदय सांडिल्य की स्मृति में उदय एकता मंच के तत्वाधान में विशाल राज्य स्तरीय महिला एवं क्षेत्रीय पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन शहीद प्रकाश चंद स्टेडियम देवरी में किया गया, जिसमें 13 जिलों की टीमें शामिल हुई।
महिला बर्ग में प्रथम पुरस्कार 31000 एवं द्वितीय पुरस्कार 15000 तथा पुरुष बर्ग में प्रथम पुरस्कार 15000 एवं द्वितीय पुरस्कार 7000 वाली प्रतियोगिता में फाइनल मैच खेले गए।
महिला बर्ग में फाइनल मुकाबला हरदा टिमरनी एवं इंदौर के बीच खेला गया, जिसमें इंदौर की टीम विजयी रही, वहीं पुरूष बर्ग में फाइनल मुकाबला देवरी एवं गाडरवाड़ा के बीच खेला गया, जिसमें गाडरवाड़ा टीम ने बाजी मारी।
महिला वर्ग का प्रथम पुरस्कार 31000 यूरो सर्जन देवेंद्र धाकड़ तथा द्वितीय पुरस्कार अशोक रघुवंशी  के द्वारा दिया गया।
12 से 14 नवंबर तक चलने वाली प्रतियोगिता को देखने देवरी सहित आसपास के ग्रामों नयाखेड़ा, रामपुरा, टिमरावन, रिछावर, आलीवाडा, कैकड़ा, थाला आदि ग्रामों से हजारों की संख्या में दर्शक पहुंचे।
प्रतियोगिता का आनंद लेने बड़ी संख्या में विशिष्ट जन पहुंचे जिनमें यूरो सर्जन देवेंद्र धाकड़, नरेंद्र पटेल बाबूजी, नरसिंहपुर विधायक जालम सिंह के पुत्र युवा नेता मणिनागेन्द्र सिंह पटेल, नगर परिषद देवरी अध्यक्ष रविंद्र रघुवंशी, मनोज सोनी, जयराम रघुवंशी, लखन पवैया सहित क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं