Breaking News

रायसेन जिले के नयाखेड़ा में लगा मड़ई मेला निकाली माता की ढाले


रायसेन/देवरी:- 05 नवंबर 2022 (डालचंद लोधी)- जगमग दीपों के त्योहार दीपावली के बाद ग्रामीण क्षेत्रों में मड़ई मेला का दौर प्रारंभ हो गया है, ग्रामीण क्षेत्रों में मड़ई मेला में गंगो माता, चंडी माता एवं मरही माता की पूजा का विशेष महत्व माना जाता है।
ग्रामीण एक स्थान पर एकत्रित होकर मोर पंख से बनी ढाले लेकर पूजन अर्चन करते हैं, माना जाता है कि गंगो माता की पूजन करने से क्षेत्र में सुख समृद्धि का वास रहता है, वही माता मरही ग्राम को बुरी नजरों से बचाती हैं।
रायसेन जिले की देवरी तहसील की ग्राम पंचायत नयाखेड़ा में मड़ई मेले का आयोजन किया गया, जिसमें नया खेड़ा सहित आसपास के कई गांव के लोग मौजूद रहे, मड़ई मेले में नोरिया एवं अहिरवार समाज के लोग पारंपरिक भेषभूषा में नाचते गाते मोर पंख से बनी डालो को लेकर मेला प्रांगण पहुंचे, जहां गंगो माता का पूजन अर्चन किया गया।
ढोल नगाड़ों की थाप एवं लोक गीतों के स्वर के साथ ग्रामीण पंडा मोर पंख से बनी हुई माता की ढाले लेकर नाचते गाते हुए गंगो माई की पूजा करते हैं।
नौरिया और अहिरवार समाज के लोग ग्राम की गलियों से नाचते गाते हुए राम जानकी मंदिर प्रांगण पहुंचे, जहां गंगो माई का दरबार सजता है, मंदिर पहुंचकर माता की पूजन अर्चन की जाती है ग्राम पंचायत नया खेड़ा में दीपावली के बाद दो बार मढ़ई मेले का आयोजन किया जाता है।
नया खेड़ा सहित आसपास के ग्राम राम्पुरा, टिमरावन, सारंगपुर, देवरी के ग्रामीण भी मड़ई में सम्मिलित होते हैं, जिससे अच्छी खासी भीड़ होती है।
इस मौके पर बच्चों में काफी उत्साह देखा गया, जहां बच्चों के खेल खिलौने खाने पीने की चीजें खरीदी स्थानीय ग्रामीण हरदयाल लोधी ने बताया कि कई वर्षों से ग्राम नयाखेड़ा मे मढ़ई मेले का आयोजन किया जाता है।

कोई टिप्पणी नहीं