10 लाख 20 हजार कीमत की 102 ग्राम अवैध स्मैक के साथ 01 आरोपी गिरफ्तार
नरसिंहपुर:- 19 नवम्बर 2022 (आशीष दुबे)- पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव के निर्देश पर जिले में अवैध मादक पदार्थ के कारोबार में लिप्त सक्रीय अपराधियों के सख्ती से कार्यवाही करने हेतु अति. पुलिस अधीक्षक सुनील शिवहरे, एसडीओपी नरसिंहपुर, एसडीओपी गोटेगांव, एसडीओपी गाडरवारा, एसडीओपी तेन्दूखेडा के मार्गदर्शन में अभियान चलाया जाकर समस्त थाना प्रभारियों को जिले में अवैध मादक पदार्थ का विक्रय व परिवहन के कारोबार में लिप्त अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही कर पूर्णतः प्रतिबंधित किए जाने सख्त निर्देश दिये गये हैं।
अवैध मादक पदार्थ के व्यापार में लिप्त व्यक्तियों की सूचना हेतु सक्रिय किए गए है मुखबिर:-
जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में मादक पदार्थ स्मैक के अवैध कारोबार में लिप्त अपराधियों के विरूद्ध शिकायतें प्राप्त होने पर मुखबिरों को सक्रीय कर जानकारी एकत्रित की गयी, जिससे जानकारी प्राप्त हुई कि जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में राजस्थान से कुछ लोग अवैध स्मैक लाकर जिले में अवैध व्यापार कर रहे है। सूचना के आधार पर अवैध स्मैक के कारोबार में लिप्त व्यक्तियो को चिन्हित कर उन पर नजर रखी गयी एवं उनकी जानकारी एकत्रित करने हेतु मुखबिरों को भी सक्रीय किया गया।
जिसके परिणाम स्वरूप सूचना प्राप्त हुई कि राजस्थान की ओर से आरोपी चंदा लाल पिता डोरेलाल निवासी बोरदा श्रीजी थाना भोजपुर जिला राजगढ़ का आर जे ढाबा के आगे रेहली तिराहा नरसिंहपुर रोड पर किसी ग्राहक को बेचने के उद्देश्य से खड़ा है। उक्त तस्कर अपने पास अधिक मात्रा मे स्मैक रखे हुए है, सूचना प्राप्त होते ही पुलिस टीम को सक्रिय कर आरोपी को गिरफ्त में लेने हेतु निर्देशित किया गया, निर्देशानुसार पुलिस टीम द्वारा आर जे ढाबा के आगे रेहली तिराहा नरसिंहपुर रोड पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्त में लेने में सफलता प्राप्त कर उक्त आरोपी को गिरफ्त में लेने के उपरान्त उसकी तलाशी ली गयी, आरोपी चंदा लाल पिता डोरेलाल के कब्जे से 102 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की गयी जिसका बाजार मूल्य लगभग 10 लाख 20 हजार रूपये है, गिरफ्तार आरोपी से अवैध स्मैक के संबंध में पूछताछ जारी है।
आरोपी के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज:-
अवैध मादक पदार्थ स्मैक की तस्करी में लिप्त आरोपी चंदा लाल पिता डोरेलाल के विरूद्ध थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 912/2022 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण पंजीवद्ध किया जाकर कार्यवाही की जा रही है।
आरोपी को गिरफ्तार करने मे रही इनकी मुख्य भूमिका:-
अवैध रूप से स्मैक के व्यापर में लिप्त आरोपी को गिरफतार करने में थाना प्रभारी निरीक्षक कोतवाली गौरव चाटे, उनि मनीष मरावी, प्रधान आरक्षक करन पटैल, आरक्षक चंद्रप्रताप पटैल, आरक्षक पंकज राजपूत, आरक्षक जितेंद्र ठाकुर, आरक्षक प्रहलाद माधवे की सराहनीय भूमिका रही।
कोई टिप्पणी नहीं