तेन्दूखेड़ा बिधायक द्वारा आयोजित स्वास्थ्य शिविर में 15000 लोगों ने कराई निःशुल्क जांच
नरसिंहपुर/तेन्दूखेड़ा:- 18 नवम्बर 2022 (आदित्य नायक)- ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा उचित एवं उच्च स्तरीय स्वास्थ्य उपचार मिल सके, जिसके लिए एक विशाल स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया।
नरसिंहपुर जिले की तेन्दूखेड़ा विधानसभा क्षेत्र के विधायक संजय शर्मा के राजमार्ग चौराहा स्थित कार्यालय लीला पैलेस परिसर में एक विशाल स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया, विधायक संजय शर्मा के नेतृत्व में आयोजित स्वास्थ्य शिविर से लगभग 15000 लोग लाभान्वित होंगे।
विधायक शर्मा ने स्पष्ट किया कि अक्सर ग्रामीण क्षेत्रों के बहुत से गंभीर बीमारियों से पीड़ित मरीजों को उच्च स्तरीय इलाज विशेषज्ञ डाक्टरों के द्वारा नहीं मिल पाता है, ऐसे पीड़ित वर्गों के लिए इस शिविर का आयोजन किया गया है।
उन्होंने कहा कि वरिष्ठ सांसद विवेक कृष्ण तन्खा के सहयोग से अरविन्दो हास्पिटल इंदौर की टीम के द्वारा शिविर लगाया गया, जिसमें मुंबई से आए कैंसर स्पेशलिस्ट डॉक्टर संजय शर्मा, डॉक्टर भंडारी एवं डॉ भल्ला जैसे सुप्रसिद्ध डॉक्टरों की टीम ने इस शिविर में लगभग 15000 लोगों का चेकअप किया।
जांच के बाद ऐसे मरीज जिनका ऑपरेशन होना है उन्हें बस के माध्यम से इंदौर ले जाया जाएगा, जहां उनका निशुल्क इलाज किया जाएगा।
इस दौरान राज्यसभा सांसद विवेक तंखा भी मौजूद रहे, डॉक्टर संजय शर्मा एवं पूरी डॉक्टरों की टीम ने इतने महत्वपूर्ण शिविर का आयोजन करने के लिए विधायक संजय शर्मा का आभार व्यक्त किया।
शिविर में सभी मरीजो एवं परिजनों के भोजन की निःशुल्क व्यवस्था बिधायक संजय शर्मा द्वारा की गई।
कोई टिप्पणी नहीं