देवरी में आयोजित केबीसी प्रतियोगिता में जुटे कई प्रतिभावान छात्र
रायसेन/देवरी:- 21 नवम्बर 2022 (डालचंद लोधी)- देवरी में आयोजित केबीसी प्रतियोगिता में जुटे कई प्रतिभावान छात्र
छात्र छात्राओं की प्रतिभा को उजागर करने और उनकी मानसिक और बौद्धिक क्षमता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से केबीसी कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
रायसेन जिले की देवरी नगर परिषद के नवांकुर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में नटखट डिजिटल वर्ल्ड द्वारा केबीसी यानी कौन बनेगा चेम्पियन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में यूरोलोजिस्ट एवं वरिष्ठ समाजसेवी डॉक्टर देवेंद्र धाकड़, नगर परिषद के अध्यक्ष रविंद्र रघुवंशी मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे, जिनका स्कूल के शिक्षकों द्वारा सम्मान किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र के पूजन अर्चन के साथ हुई, तदुपरांत नगर के सभी स्कूलों के शिक्षकों का फूल माला से सम्मान मिया गया।
नटखट डिजिटल वर्ल्ड द्वारा संचालित कौन बनेगा चैंपियन केबीसी के मंच पर कई प्रतिभावान छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया, जिसमें विजेता बच्चों को उपहार के साथ सम्मानित किया गया।
नटखट डिजिटल वर्ल्ड कौन बनेगा चैंपियन केबीसी का उद्देश सभी छात्र छात्राओं के मानसिक बौद्धिक एवं तार्किक ज्ञान को बढ़ाने एवं उनकी प्रतिभा को मंच तक ले जाना है।
इस अवसर पर लखन पवैया, विनोद विश्वकर्मा, महेंद्र सोनी, अशोक रघुवंशी, नीरज श्रीवास्तव, प्रिंस जैन सहित सैकड़ों की संख्या में गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं