राजपूत क्षत्रिय सभा गोटेगांव द्वारा दशहरा मिलन एवं शस्त्र पूजन कार्यक्रम सम्पन्न
राजपूत क्षत्रिय सभा गोटेगांव द्वारा दशहरा मिलन एवं शस्त्र पूजन कार्यक्रम सम्पन्न
नरसिंहपुर/गोटेगांव:- 06 अक्टूबर 2022 (मोहन सिंह राजपूत)- दशहरा पर्व के पावन अवसर पर राजपूत क्षत्रिय सभा गोटेगांव द्वारा शस्त्र पूजन एवं दशहरा मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया।
जिसमें मुख्य अतिथि के रुप मे जबलपुर के महापौर ठा. जगतबहादुर सिंह (अन्नू) शामिल हुए।
प्रखर गार्डन में आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में क्षेत्र के राजपूत सजातीय बंधु मौजूद रहे, कार्यक्रम की शुरुआत गणपति वंदना के साथ हुई, तत्पश्चात भगवान श्री राम के चित्र पर माल्यार्पण कर शस्त्र पूजन किया गया।
कार्यक्रम में वीर रस घोलने कवियों ने वीररस की कविताएं पढ़ीं, कार्यक्रम में उपस्थित कवियों में उत्तरप्रदेश के आजमगढ़ से कवि प्रशांत मिश्रा, एवं प्रयागराज से कवि अजय मिश्र ने अपनी कविताओं से कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए।
शस्त्र पूजन के बाद बिभिन्न वक्ताओं ने अपने अपने विचार व्यक्त किये, नरसिंहपुर जनपद के अध्यक्ष ठा.शैलेन्द्र सिंह ने अपने विचार व्यक्त करते हुए राजपूत क्षत्रिय समाज की वर्तमान स्थिति पर चिंता जाहिर की, ठा. शैलेन्द्र सिंह की चिंता का जिक्र करते हुए जबलपुर महापौर ठा. जगतबहादुर सिंह ने भी उनकी चिंता का समर्थन करते हुए कहा कि वैसे तो राजपूत क्षत्रिय समाज के कई लोग बड़े पदों पर आसीन है, और शासन प्रशासन का नेतृत्व करते है, उन सभी को अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए समाज हित मे कार्य करने की आवश्यकता है, उन्होंने कहा कि जबलपुर का प्रथम नागरिक होने के नाते में आप सभी को आश्वस्त करना चाहता हूँ कि किसी भी क्षत्रिय बंधु को मेरे सहयोग की आवश्यकता हो में सदैव सहायता करने तत्पर रहूंगा, उन्हें राजपूत क्षत्रिय सभा द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।
कार्यक्रम के समापन से पूर्व ब्रम्हलीन जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती महाराज को श्रद्धांजलि अर्पित की गई, राजपूत क्षत्रिय सभा के पूर्व अध्यक्ष और वर्तमान संरक्षक ठा. इंद्रभूषण सिंह मानेगांव ने कहा कि महाराज जी का जाना सनातन संस्कृति को मानने वालों के लिए एक अपूर्णीय क्षति है, जिसे कभी भरा नहीं जा सकता।
कार्यक्रम की अध्यक्षता ठा. नागेंद्र भूषण सिंह मानेगांव, मुख्य अतिथि ठा. जगतबहादुर सिंह (अन्नू) महापौर जबलपुर, ठा.शैलेन्द्र सिंह अध्यक्ष जनपद पंचायत नरसिंहपुर, ठा. अर्जुन सिंह करणी सेना अध्यक्ष नरसिंहपुर, मंचासीन ठा. त्रिलोक सिंह, ठा. नारायण सिंह, ठा. सीताराम सिंह, ठा. धर्मराज सिंह, ठा. विक्रम सिंह, ठा. पुरषोत्तम सिह, ठा. राजू सिंह, ठा. धर्मेंद्र सिंह सहित बड़ी संख्या में स्वजातीय बधु उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं