शक्ति और साधना के पर्व शारदीय नवरात्र का हुआ समापन, नम आंखों से दी मां को विदाई
रायसेन/उदयपुरा:- 07 अक्टूबर 2022 (डालचंद लोधी)- नम आंखों से दी गई हंसमुख चेहरे वाली देवी को विदाई, विदा करते भक्त हुए भबुक।
9 दिन तक चले शक्ति और साधना के महापर्व शारदीय नवरात्र के दौरान माता रानी के भक्तों द्वारा पूरे भक्तिभाव के साथ श्रद्धा पूर्वक माता रानी की पूजा आराधना की, लेकिन विदाई की वेला आते ही भक्त भबुक हो उठे।
रायसेन जिले के विकासखंड उदयपुरा की ग्राम पंचायत नयाखेड़ा में चार स्थानों पर राम जानकी मंदिर प्रंगण, झंडा चौक मोहल्ला, खेड़ापति मंदिर, एवं रानी अवंती बाई घाटी मोहल्ले में माँ की प्रतिमाएं स्थापित की गई थी।
मां के भक्तों द्वारा चारों स्थानों पर एक से बढ़कर एक झांकी सजाई गई, जहां प्रसन्न मुद्रा वाली हंसमुख देवी आकर्षण का केंद्र रहीं, जिनके दर्शनों के लिए दूर दूर से श्रद्धालु आए।
दशहरे के अवसर पर ग्रामीणों द्वारा अपने अपने घरों के समक्ष साफ सफाई कर रंगोली बनाकर देवी रानी का स्वागत किया, इस मौके पर लोगों में हर्ष उल्लास देखा गया।
डीजे की धुन पर मां के भक्त नाचते झूमते नम आंखों से शोभायात्रा में शामिल हुए, शोभायात्रा में महिला पुरुष व बच्चे बूढ़े सभी वर्ग के लोग शामिल रहे, इस अवसर पर श्री राधाकृष्ण दुर्गा उत्सव समिति, रानी अवंती बाई घाटी मोहल्ले के माध्यम से देवी विसर्जन पर निःशुल्क चाय पानी की व्यवस्था की गई।
Of incarcerated individuals who had been conscious of their playing habit,greater than 60 percentreported wanting help, but only25 percentsought thecasinosource.com assistance. Only5.four percentof people with playing habit report having attendedgambling habit treatmentor related self-help teams. Compulsive gamblingdoesn’t simply have an effect on} particular person who|the one that|the one who} gambles.Statisticsindicate that households the place a father or mother gambles compulsively extra probably to|usually tend to} experiencedomestic violence, together with baby abuse. Even when playing and domestic violence don’t coincide, youngsters of oldsters with playing habit aremore likelyto developdepression,substance useand behavioral issues later in life. Most on-line casino operators provide 'demo video games' which can be played without investing cash.
जवाब देंहटाएं