Breaking News

छू लो आसमान किसने रोका है के अंतर्गत कोचिंग क्लासेस का हुआ शुभारंभ


रायसेन/देवरी:-04 अक्टूबर 2022 (डालचंद लोधी)- राष्टपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर रायसेन जिले की 5 ग्रामपंचायतों आलीवाड़ा, मनकापुर, रिछावर, थालादिघावन, कैकड़ा में निःशुल्क कोचिंग क्लासेस का शुभारंभ हुआ।
निःशुल्क नवोदय कोचिंग के माध्यम से बिभिन्न स्कूलों के शिक्षकों द्वारा छात्रों को निशुल्क कोचिंग और मार्गदर्शन दिया जाएगा, आलोक संघ के संयुक्त प्रयास से छू लो आसमान किसने रोका है, के अंतर्गत कक्षा 6 और कक्षा 9 के लिए निशुल्क कोचिंग क्लासेस की शुरुआत की गई।
जीएसटी कमिश्नर लोकेश लिल्हारे एवं विजय बरैया के मार्गदर्शन में प्रदेश अध्यक्ष आर एस लोधी के नेतृत्व एवं लखन पवैया के प्रयासों से छात्रों के चयन होने एवं लक्ष्य तक पहुंचाने हेतु तन मन धन से उनकी पढ़ाई व्यवस्था व अन्य हर संभव प्रयास किया जा रहा है।
रायसेन जिले के ब्लॉक उदयपुरा की ग्राम पंचायत आलीवाड़ा में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर छू लो आसमान किसने रोका है का शुभारंभ किया गया, इसमें संचालक मुकेश लोधी, केन्द्र प्रभारी तेजसिंह लोधी, कमलेश लोधी( बाबू जी ) संतोष धाकड़ सहित कई सम्मानित लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत शिव कुमार शर्मा द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर एवं दीप प्रज्वलित कर की गई।

कोई टिप्पणी नहीं