Breaking News

शहरों से लेकर गांव तक नवरात्रि की धूम, मां के दर्शन करने उमड़ रहा भक्तों का जन सैलाब


रायसेन/देवरी:- 01 अक्टूबर 2022 (डालचंद लोधी)- जगह जगह विराजी जगदंबा दर्शनों के लिए पहुंच रहे हैं हजारों श्रद्धालु
शक्ति और साधना का पर्व शारदीय नवरात्रि सम्पूर्ण भारत बर्ष में पूरे श्रद्धा भाव के साथ धूमधाम से मनाया जा रहा है।
नवरात्रि के अवसर पर शहरों से लेकर गांव तक मातारानी प्रतिमा रूप में विराजित की गई है, दुर्गा समितियों द्वारा पंडालों में मनमोहक साज सज्जा की गई है।
विगत बर्ष सिवनी जिले के कलाकार पवन प्रजापति द्वारा मुस्कराते चेहरे वाली प्रतिमा बनाई गई थी जिसे नरसिंहपुर जिले के बरहटा ग्राम में स्थापित किया गया था जिसकी देश भर में चर्चा रही थी।
उसी कलाकार द्वारा बनाई गई प्रतिमा इस बार रायसेन जिले की नयाखेड़ा ग्राम में राम जानकी मंदिर में स्थापित की गई है, जिसे देखने बड़ी संख्या में श्रद्धालु नयाखेड़ा पहुंच रहे हैं।
ग्रामीण बताते है कि ग्राम नयाखेड़ा में विगत लगभग 50 वर्षों से राम जानकी मंदिर में मां की प्रतिमा स्थापित करते आ रहे है, इस बर्ष मां की हंसमुख चेहरे वाली प्रतिमा स्थापित की गई है जो भक्तों के बीच आकर्षक का केंद्र बनी हुई है।

कोई टिप्पणी नहीं